सांकेतिक चिन्ह

यहाँ पर हमने गणित के विषय में उपयोग होने वाले सभी सांकेतिक चिन्हों की एक सूची तैयार की है। यदि गणित (Maths) विषय आपका कमजोर पक्ष रहा है तथा आपको गणित के कुछ सांकेतिक चिन्हों के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको गणित के इन सांकेतिक चिन्हों को एक बार आवश्यक रूप से पढ़ना चाहिए।

गणित के महत्वपूर्ण सांकेतिक चिन्हों (Basic Symbols of Mathematics) की सूची

+जोड़ (Sum, Addition)
घटाव (Subtraction)
×गुणा (Multiplication)
÷भाग (division)
=बराबर (equal)
 बराबर नहीं (Not equal)
>बड़ा (Large)
<छोटा (Small)
चूंकि
इसलिए
| |समानांतर (Parallel)
लंब (Perpendicular)
सर्वांगसम (Congruent)
कोण (Angle)
त्रिभुज (Triangle)
वर्गमूल (Square root)
³√घनमूल (Cube root)
rत्रिज्या (Radius)
dव्यास (Diameter)
Qपरिमेय संख्याओं का समुच्चय (Set of rational numbers)
Rवास्तविक संख्याओं का समुच्चय (Set of real numbers)
वर्ग (Square)
आयत (Rectangle)
( )छोटा कोष्टक (Small bracket)
[ ]बड़ा कोष्टक (Big bracket)
{ }मझला कोष्टक (Medium bracket)
(—)रेखा कोष्ठक (Bar brackets)
π=22/7=180°पाई (Pi)
2Sत्रिभुज की परिमिति (Triangle circumference)
Sत्रिभुज की अर्ध परिमिति (Semi circumference of triangle)
उपसमुच्चय (Subset)
उपसमुच्चय नहीं (Not subset)
सर्वनिष्ठ (Intersection)
सर्वनिष्ठ नहीं (Not Intersection)
αअल्फा (Alpha)
βबीटा (Beta)
λलैम्डा (Lambda)
δडेल्टा (Delta)
γगामा (Gamma)
Ψसाई (Psi)
Φफाई (Phi)
θथीटा (Theta)
rad, c or rरेडियन (Radian)
सिग्मा (Sigma)
Pधनात्मक पूर्णांक की संख्या (Number of positive integers)
/प्रति (oblique, slash)
%प्रतिशत (Percent)
°डिग्री (Degree)
अनंत (Infinite)
ωओमेगा (Omega)
~समरुप (Similar)
:अनुपात (Ratio)
: :समानुपात (Proportion)
!फैक्टोरियल
fफलन
@At the rate
τताउ (Tau)
अस्तित्व मे है (there exists)
अस्तित्व मे नहीं है (there does not exists)
समरूप नहीं हैं
d/dxअवकलन (Differential)
μम्यूं (mu)
समाकलन (Integration)

error: Content is protected !!