Shortcut Keys for Internet Browsing
Shortcut Keys for Internet Browsing

इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए शॉर्टकट की । Shortcut Keys for Internet Browsing

कंप्यूटर के अनुभवी उपयोगकर्ताओं द्वारा हमेशा इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए शॉर्टकट की (Shortcut Keys for Internet Browsing) का उपयोग किया जाता है क्योकि ये बहुत से कार्यों को जल्द कर समय की बचत करते है। आप भी कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर स्मार्ट और जल्दी कार्य कर सकते है। आइये जानते है कि कौन कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट इंटरनेट ब्राउज़िंग (Shortcut Keys for Internet Browsing) को फ़ास्ट बनाने में हमारी मदद कर सकते है।

यहाँ हमने GOOGLE क्रोम ब्राउज़र में प्रयोग होने वाले शॉर्टकट की (Shortcut Keys) शामिल किये है, सामान्यतः ये कीबोर्ड अन्य ब्राउज़र में भी वही कार्य करते है। यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया और दोस्तों में शेयर करना न भूलें। धन्यवाद दोस्तों !

इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए शॉर्टकट की (Shortcut Keys for Internet Browsing)

DescriptionShortcut Keys
नई ब्राउज़र विंडो खोलने के लिएCtrl + N
उसी ब्राउज़र में नई टैब के लिएCtrl + T
प्राइवेट ब्राउज़िंग विंडो के लिएCtrl + Shift + N
वर्तमान टैब को बंद करने के लिएCtrl + F4 या Ctrl + W
वर्तमान ब्राउज़र विंडो को बंद करने के लिएAlt + F4
पिछले बंद हुए टैब को फिर से खोलने के लिएCtrl + Shift + T
वर्तमान टैब को बुकमार्क करने के लिएCtrl + D
ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखने के लिएCtrl + H
डाउनलोड हिस्ट्री देखने के लिएCtrl + J
वर्तमान पेज में कुछ खोजने के लिएCtrl + F
खोजे गए शब्द के अगले परिणाम पर जाने के लिएCtrl + G
खोजे गए शब्द के पिछले परिणाम पर जाने के लिएShift + Ctrl + G
अगले पेज पर जाने के लिएAlt + Right Key
पिछले पेज पर जाने के लिएAlt + Left Key
अगली टैब पर जाने के लिएCtrl + Tab
पिछली टैब पर जाने के लिएCtrl + Shift + Tab
पेज को रीलोड करने के लिएCtrl + R या F5
लोड होते पेज को रोकने के लिएEsc
किसी भी टैब पर जाने के लिएCtrl + नंबर (e.g. – पांचवी टैब पर जाने के लिए Ctrl + 5 दबाएँ)
ब्राउज़र की एड्रेस बार में जाने के लिएCtrl + L या Alt + D या F6
किसी वेबसाइट को टाइप करते समय अपने आप आगे www. और पीछे .com लगाने के लिएCtrl + Enter
वेब पेज को निचे स्क्रॉल करने के करने के लिएSpace
वेब पेज ऊपर स्क्रॉल करने के लिएShift + Space
वेब पेज में सबसे ऊपर जाने के लिएHome
वेब पेज में सबसे नीचे जाने के लिएEnd
वेबपेज में ज़ूम करने के लिएCtrl और +
वेबपेज में ज़ूम आउट करने के लिएCtrl और –
ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कूकीज, कैश इत्यादि क्लियर करने के लिएCtrl + Shift + Delete
ब्राउज़र को फूल स्क्रीन करने के लिएF11
वर्तमान वेब पेज के सोर्स कोड को देखने के लिएCtrl + U
वर्तमान पेज को प्रिंट करने के लिएCtrl + P
डेवलपर टूल खोलने के लिएF12

यह भी पढ़ें:-

कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण शब्दावली

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क क्या होता है ?

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रश्नोत्तर-1

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रश्नोत्तर-1

यहाँ पर हमने कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Computer & Information Technology) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!