यहाँ पर हमने एमपी पटवारी परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Patwari General Knowledge Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !
एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट–
Topic– General Knowledge
Total Questions– 20
Q1. ग्रीष्म काल के दौरान 1948 से 1956 तक मध्य भारत की राजधानी का नाम बताएं ?
Q2. दमोह में जटाशंकर मंदिर _____ को समर्पित है ?
Q3. _____ वर्ष में इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की स्थापना की गई थी ?
Q4. मध्य प्रदेश राज्य वन विकास बोर्ड कब स्थापित किया गया था ?
Q5. प्राचीन काल में कौन सा शहर अवंतिका के नाम से जाना जाता था ?
Q6. मध्य प्रदेश के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
Q7. भारत में जन्मी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पहली बार किस अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में गई थी ?
Q8. भारत के चारों कोनों में 4 मठ किसने स्थापित किए ?
Q9. ‘विश्व कैंसर दिवस’ प्रत्येक वर्ष को मनाया जाता है ?
Q10. ₹500 के नए नोट पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कितनी भाषाएं प्रयोग हुई हैं ?
Q11. निम्नलिखित में से भारत का सबसे पूर्वी राज्य कौन सा है ?
Q12. भारत में राष्ट्रीय खेल संग्रहालय कहां स्थापित किया गया है ?
Q13. ‘जय सहिंता’ को बेहतर किस रूप में जाना जाता है ?
Q14. रानी दुर्गावती से संबंधित है ?
Q15. मध्य प्रदेश में प्रतिभूति कागज कारखाना (सिक्योरिटी पेपर मिल) कहां स्थित है ?
Q16. सिंगरौली का जिला मुख्यालय ______में स्थित है ?
Q17. सतना में गोला मठ कहां स्थित है ?
Q18. मुरैना में 8वीं से 12वीं शताब्दी के दौरान 22 मंदिरों का समूह कहां स्थित है ?
Q19. होशंगाबाद में स्थित पर्वत संस्थाओं के नाम बताएं ?
Q20. किस नदी के तट पर बालाघाट का शहर स्थित है ?