MP Patwari General Knowledge Solved Paper
MP Patwari General Knowledge Solved Paper

एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट-3

यहाँ पर हमने एमपी पटवारी परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Patwari General Knowledge Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !

एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट

Topic– General Knowledge
Total Questions– 20

Q1. ग्रीष्म काल के दौरान 1948 से 1956 तक मध्य भारत की राजधानी का नाम बताएं ?




Answer is (A) भोपाल ✓

Q2. दमोह में जटाशंकर मंदिर _____ को समर्पित है ?




Answer is (A) महादेव जी ✓

Q3. _____ वर्ष में इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की स्थापना की गई थी ?




Answer is (C) 1956 ✓

Q4. मध्य प्रदेश राज्य वन विकास बोर्ड कब स्थापित किया गया था ?




Answer is (A) 24 जुलाई 1975 ✓

Q5. प्राचीन काल में कौन सा शहर अवंतिका के नाम से जाना जाता था ?




Answer is (A) उज्जैन ✓

Q6. मध्य प्रदेश के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?




Answer is (B) न्यायमूर्ति एम हिदायतुल्लाह ✓

Q7. भारत में जन्मी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पहली बार किस अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में गई थी ?




Answer is (A) कोलंबिया ✓

Q8. भारत के चारों कोनों में 4 मठ किसने स्थापित किए ?




Answer is (C) शंकराचार्य ✓

Q9. ‘विश्व कैंसर दिवस’ प्रत्येक वर्ष को मनाया जाता है ?




Answer is (A) 4 फरवरी ✓

Q10. ₹500 के नए नोट पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कितनी भाषाएं प्रयोग हुई हैं ?




Answer is (D) 15 ✓

Q11. निम्नलिखित में से भारत का सबसे पूर्वी राज्य कौन सा है ?




Answer is (C) अरुणाचल प्रदेश ✓

Q12. भारत में राष्ट्रीय खेल संग्रहालय कहां स्थापित किया गया है ?




Answer is (D) नई दिल्ली ✓

Q13. ‘जय सहिंता’ को बेहतर किस रूप में जाना जाता है ?




Answer is (A) महाभारत ✓

Q14. रानी दुर्गावती से संबंधित है ?




Answer is (D) जबलपुर ✓

Q15. मध्य प्रदेश में प्रतिभूति कागज कारखाना (सिक्योरिटी पेपर मिल) कहां स्थित है ?




Answer is (A) होशंगाबाद ✓

Q16. सिंगरौली का जिला मुख्यालय ______में स्थित है ?




Answer is (A) वैढ़न ✓

Q17. सतना में गोला मठ कहां स्थित है ?




Answer is (A) मैहर ✓

Q18. मुरैना में 8वीं से 12वीं शताब्दी के दौरान 22 मंदिरों का समूह कहां स्थित है ?




Answer is (A) नरेसर ✓

Q19. होशंगाबाद में स्थित पर्वत संस्थाओं के नाम बताएं ?




Answer is (C) सतपुड़ा ✓

Q20. किस नदी के तट पर बालाघाट का शहर स्थित है ?




Answer is (B) वैनगंगा ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!