यहाँ पर हमने एमपी पटवारी परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Patwari General Knowledge Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !
एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट–
Topic– General Knowledge Total Questions– 20
Q1. राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष को मनाया जाता है ?
Answer is (A) 29 अगस्त ✓
Q2. एक राज्य का राज्यपाल, एक _______ होता है ?
Answer is (A) संवैधानिक प्रमुख ✓
Q3. अशोक चक्र में कितनी तिलिया होती हैं ?
Answer is (C) 24 ✓
Q4. कौन सी नदी रीवा में पुरवा झरने का निर्माण करती है ?
Answer is (C) तमस ✓
Q5. सड़क मार्ग, राजमार्ग और बंदरगाहों के लिए भारत का कौन सा मंत्री है ?
Answer is (C) नितिन गडकरी ✓
Q6. सोनागिरी ______ का तीर्थ स्थान है।
Answer is (A) जैन ✓
Q7. ____ सिंध और बेतवा नदियों के बीच में स्थित है।
Answer is (D) अशोकनगर ✓
Q8. उदयगिरि और खंडगिरि की गुफाएं कहां स्थित है ?
Answer is (B) उड़ीसा ✓
Q9. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री _____ थे ?
Answer is (B) रविशंकर शुक्ल ✓
Q10. 1968 में हरगोविंद खुराना को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
Answer is (C) मेडिसिन ✓
Q11. उड़ीसा में उस अभ्यारण का नाम बताएं जिसमें लगभग 900 वर्ग. किलोमीटर का जल फैलाव है और जो प्रवासी पक्षियों की अनेक प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है।
Answer is (B) चिल्का ✓
Q12. भारत का सबसे पुराना विज्ञान संग्रहालय है जिसे सीएसआईआर के तत्वावधान में स्थापित किया गया था ?
Answer is (C) बिरला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय, कोलकाता ✓
Q13. गुजरात में पालनपुर के शहर को आप किस व्यापार से संबंध करेंगे ?
Answer is (C) हीरा व्यापार और पॉलिशिंग ✓
Q14. ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ प्रत्येक वर्ष ____ को मनाया जाता है ?
Answer is (A) 11 जुलाई ✓
Q15. संविधान सभा (एक अविभाजित भारत के लिए निर्वाचित) पहली बार ____ को मिली।
Answer is (B) 6 दिसंबर 1946 ✓
Q16. पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का नाम बताएं जिसका 1951 में औपचारिक रूप से उद्घाटन हुआ।
Answer is (D) आईआईटी खड़गपुर ✓
Q17. भारत में, यरलुंग त्यसंगपो नदी कहलाती है ?
Answer is (B) ब्रह्मपुत्र ✓
Q18. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे कम है ?
Answer is (B) अलीराजपुर ✓
Q19. शाजापुर के गिरवर गांव में भगवान हनुमान की मूर्ति ____ सदी से है।
Answer is (A) 5वीं ✓
Q20. खरगोन जिले में सबसे प्रसिद्ध साड़ी का नाम क्या है ?
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok
Thanks test post dalne ke liye
Thnku so much sir..bhut badhiya questions the..