महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के उपनाम । Nicknames of important players
महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के उपनाम । Nicknames of important players

महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के उपनाम । Nicknames of important players

महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के उपनाम (Nicknames of important players)

यहाँ पर हमने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के उपनाम के बारे में जानकारी प्रस्तुत की है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, पुलिस कांस्टेबल, पटवारी, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको इन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के उपनाम (Nicknames of important players) के बारे में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से पढ़ लेना चाहिये।

महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के उपनाम की सूची-

खिलाड़ीउपनाम
पी. टी. उषापय्योली एक्स्प्रेस/उड़नपरी
सुनील गावस्करलिटिल मास्टर
मिल्खा सिंहफ्लाइंग सिख
शोएब अख्तररावलपिंडी एक्सप्रेस
माइकल फेल्प्सफ्लाइंग फिश
रोहित शर्माहिटमैन
मैरी कॉमसुपर मॉम
मेजर ध्यानचंदहॉकी के जादूगर
वीरेन्द्र सहवागमुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ का नबाब
लिऐंडर पेसपॉकेट डायनमो
सौरव गांगुलीबंगाल टाइगर, दादा
राहुल द्रविड़द वॉल
हरभजन सिंहटर्बनेटर
विराट कोहलीचीकू
इयान थोपेतारपीडो
सर्गेई बुबकापोलवाल्ट का बादशाह
जवागल श्रीनाथमैसूर एक्सप्रेस
पेस व भूपतिइंडियन एक्सप्रेस
पेलेब्लैक पर्ल
आन्द्रे आगासीडेनिस द मीनोस
विश्वनाथन आनंदलाइटनिंग किंग
सचिन तेंदुलकरमास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान
महेन्द्रसिंह धोनीकैप्टन कूल, माही

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के उपनाम के आधार पर पूछे गए प्रश्न इस प्रकार है –

Q1. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा हरिकेन के नाम से प्रसिद्ध हुआ है ?
(A) अजय रत्स
(B) नवाब पटौदी
(C) कपिल देव ✓
(D) अजय जडेजा

Q2. टर्बनेटर के नाम से किस खिलाड़ी को जाना जाता है ?
(A) अनिल कुंबले
(B) मुरली कार्तिक
(C) हरभजन सिंह ✓
(D) शेन वार्न

Q3. मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर का उपनाम है-
(A) गुगा
(B) शेरी
(C) चिली ✓
(D) मिन्टो

Q4. गोल्डन गर्ल एवं उडनपरी के नाम से किस को जाना जाता है ?
(A) पी.टी. उषा ✓
(B) शयनी अब्राहम
(C) के. एम्. बीनामोल
(D) सुनीता रानी

Q5. फुटबॉल में ब्लैक पर्ल के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) डिएगी मेरोडोना
(B) पेले ✓
(C) लोथार मथाऊस
(D) रुड गुलिट

Q6. किस ख़िलाड़ी का उपनाम डेनिस द मीनोस है ?
(A) आंद्रे अगासी ✓
(B) जिम कुरियर
(C) पीट सम्प्रास
(D) जॉन मेकनरो

Q7. भारतीय क्रिकेट के किस खिलाड़ी को हिटमैन के उपनाम से जाना जाता है ?
(A) वीरेन्द्र सहवाग
(B) महेन्द्रसिंह धोनी
(C) रोहित शर्मा ✓
(D) सचिन तेंदुलकर

Q8. भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है ?
(A) मिस्टर रिलायबुल
(B) द वाल ✓
(C) जेमी
(D) इनमे से कोई नहीं

Q9. तारपीडो के उपनाम से जाने जाते है-
(A) ग्राहम थोर्पे
(B) इयान थोपे ✓
(C) अलेक्जेंडर पोपोव
(D) जान पार्किस

Q10. निम्नलिखित में से किस ख़िलाड़ी को पॉकेट डायनमो कहा जाता है ?
(A) लिऐंडर पेस ✓
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) बलवीर सिंह
(D) मैरी कॉम

Check Also

भारतीय नगर एवं उनके प्रमुख उद्योग (Indian cities and their major industries)

भारतीय नगर एवं उनके प्रमुख उद्योग । Indian cities and their major industries

यहाँ पर हमने भारतीय नगर एवं उनके प्रमुख उद्योग (Indian cities and their major industries) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!