Table of Contents
म.प्र. पुलिस कांस्टेबल सिलेबस । MP Police Constable Syllabus
यहाँ पर हम म.प्र. पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (MP Police Constable Syllabus) के बारे में बताने जा रहे है। यदि आप MP Police Constable की तैयारी कर रहे है एवं आपको इसके पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम MP Vyapam Police Constable पाठ्यक्रम, मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया और MP Police Constable परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी व्यापम पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया –
सभी उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरण के आधार पर किया जाता है –
» ऑनलाइन परीक्षा
» फिजिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन
» ज्वाइनिंग लेटर
एमपी व्यापम पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया में सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाती है। उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जाता है। एमपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाइंग होता है इसमें किसी भी प्रकार के कोई नंबर नहीं दिए जाते है। ऑनलाइन परीक्षा + फिजिकल टेस्ट दोनों में सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। लास्ट में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन कर उनको पोस्टिंग दे दी जाती है।
MP Police Constable Pattern –
» परीक्षा में 100 अंक का प्रश्न पत्र होगा। तथा परीक्षा की अवधि 2:00 घंटे रहेगी।
» पेपर हिन्दी/अंग्रेजी (Hindi/English) दोनों माध्यम में होगा।
» प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। गलत उत्तर का ऋणात्मक अंक नहीं काटा जायेगा। अथार्थ इस परीक्षा के लिए ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होता है।
» म.प्र. पुलिस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/वस्तुनिष्ठ रहेंगे। जिनके चार विकल्प रहेंगे। एक विकल्प सही रहेगा।
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल पैटर्न में सभी विषयो की तैयारी आप नीचे दिए गए विषयों के आधार पर करें –
क्र. | विषय (Subject) | प्रश्न (Question) |
---|---|---|
1. | General Knowledge and Logical Knowledge | 40 |
2. | Mental Ability and Mental Aptitude | 30 |
3. | Science and Simple Arithmetic | 30 |
कुल प्रश्न | 100 |
MP Police Constable Syllabus –
General Knowledge and Logical Knowledge–
➢ Current Affairs
➢ General knowledge of MP/India/World
➢ Physics (भौतिक विज्ञान)
➢ Biology (जीवविज्ञान)
➢ Indian Constitution (भारतीय संविधान)
➢ Literature (साहित्य)
➢ History (इतिहास)
➢ Polity (राजनीति)
➢ Chemistry (रसायन शास्त्र)
➢ Geography (भूगोल)
➢ Heritage (विरासत)
➢ Art & Culture (कला और संस्कृति)
➢ Tourism (पर्यटन)
➢ Alphabet Test (वर्णमाला परीक्षण)
➢ Series Test (श्रृंखला परीक्षण)
➢ Coding-Decoding (संकेतबद्धता)
➢ Sitting Arrangement (बैठक-व्यवस्थीकरण)
➢ Ranking Test (क्रम परीक्षण)
➢ Direction and Distance (दिशा और दूरी)
➢ Blood Relations (रक्त संबंध)
➢ Diagrammatic Interpretation (आरेखीय निरूपण)
➢ Inserting the Missing Number (लुप्त संख्याओं को भरना)
➢ Calendar and Clock (कैलेंडर और घड़ी)
➢ Dice and Cube (पासा और घन)
➢ Analogy (समानता)
➢ Verification of truth of the Statement (कथन की सत्यता का सत्यापन)
➢ Syllogism (युक्तिवाक्य)
➢ Statement and Arguments (कथन और तर्क)
Mental Ability and Mental Aptitude–
➢ Quadratic Equations (द्विघातीय समीकरण)
➢ Boats and Stream (नाव और धारा)
➢ Simple Equations (सरल समीकरण)
➢ Probability (संभावना)
➢ Simplification and Approximation (सरलीकरण और सन्निकटन)
➢ Decimals (दशमलव)
➢ Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
➢ Time and Work (समय और काम)
➢ Logical Reasoning (तार्किक विचार)
➢ Ratio and Time (अनुपात और समय)
➢ Fundamental Arithmetical Operations (मौलिक अंकगणितीय संचालन)
➢ Profit and Loss (लाभ और हानि)
➢ Mensuration (क्षेत्रमिति)
➢ Number Systems (नंबर सिस्टम)
➢ Discount (छूट)
➢ Fractions (भिन्न)
➢ Percentages (प्रतिशत)
➢ Averages (औसत)
➢ Interest (ब्याज)
➢ Time and Distance (समय और दूरी)
➢ Geometry (ज्यामिति)
➢ Use of Table and Graphs (तालिका और रेखांकन का उपयोग)
Science and Simple Arithmetic–
➢ Simple Arithmetics Topic (सरल अंकगणित विषय)
➢ Work, Energy and Power (कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति)
➢ Gravity (गुरुत्वाकर्षण)
➢ Pressure (दाब)
➢ Surface Tension (पृष्ठ तनाव)
➢ Viscosity (श्यानता)
➢ Electric Current (विद्युत धारा)
➢ Magnetism (चुंबकत्व)
➢ Electrostatic (स्थिर वैद्युत)
➢ Laws of Motion (गति के नियम)
➢ Alternating Current (प्रत्यावर्ती धारा)
➢ Electromagnetic Waves (विद्युतचुम्बकीय तरंगें)
➢ Semiconductor Electronics (सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स)
➢ Organic Chemistry (कार्बनिक रसायन विज्ञान)
➢ Heat (उष्मा)
➢ Light (प्रकाश)
➢ Elasticity (प्रत्यास्थता)
➢ Nuclear Physics (परमाणु भौतिकी)
➢ Nuclear Fission and Fusion (नाभिकीय विखंडन और सल्लयन)
➢ Units (मात्रक)
एमपी पुलिस कांस्टेबल- शारीरिक दक्षता पैटर्न
शारीरिक दक्षता परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार होगा:-
पद (Post) | 800 मीटर दौड़ने का समय | शॉट पुट के लिए दूरी | लंबी कूद के लिए दूरी |
---|---|---|---|
आरक्षक (जी.डी.)/प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर)/स. उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) पुरुष | 2 मिनिट 45 सेकंड | 19 फीट (गोले का वजन 7.260 कि.ग्रा.) | 13 फीट |
आरक्षक (जी.डी.)/प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर)/स. उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) महिला/महिला होमगार्ड | 4 मिनिट | 15 फीट (गोले का वजन 4 कि.ग्रा.) | 10 फीट |
आरक्षक (ट्रेड मेन/चालक) | 3 मिनिट | निरंक | निरंक |
भूतपूर्व सैनिक (Ex-serviceman) | 3 मिनिट 15 सेकंड | 15 फीट (गोले का वजन 7.260 कि.ग्रा.) | 10 फीट |
होमगार्ड सिपाही (Homeguard soldier) | 3 मिनिट 15 सेकंड | 17 फीट (गोले का वजन 7.260 कि.ग्रा.) | 12 फीट |