भारतीय नगर एवं उनके प्रमुख उद्योग (Indian cities and their major industries)
भारतीय नगर एवं उनके प्रमुख उद्योग (Indian cities and their major industries)

भारतीय नगर एवं उनके प्रमुख उद्योग । Indian cities and their major industries

यहाँ पर हमने भारतीय नगर एवं उनके प्रमुख उद्योग (Indian cities and their major industries) की सूची तैयार की है। इस सूची में से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार प्रश्न पूछे जा चुके है। यदि आप भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, पुलिस कांस्टेबल, पटवारी, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको Indian cities and their major industries की इस सूची को कम से कम एक बार पढ़ लेना चाहिये।

भारतीय नगर एवं उनके प्रमुख उद्योग (Indian cities and their major industries)-

भारतीय नगर (Indian cities)उनके प्रमुख उद्योग (their major industries)
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)ताले, तेल की पेराई मिलें, डेयरी उद्योग
अहमदाबाद (गुजरात)सूती कपड़ा उद्योग, केमिकल उद्योग
आगरा (उत्तर प्रदेश)संगमरमर, चमड़े का सामान, पत्थर का काम, दरियां
अंकलेश्वर (गुजरात)खनिज तेल उत्पादक
कोठागुंडम (आन्ध्र प्रदेश)स्पंज लोहा बनाने का कारखाना
रूपनारायणपुर (पश्चिम बंगाल)तार केबिल्स
पैराम्बूर (तमिलनाडु)इंटीग्रल कोच फैक्ट्री
श्रीनगर (कश्मीर)रेशम, ऊन उद्योग, घड़ी
सिन्दरी (बिहार)रासायनिक उर्वरक
रानीगंज (पश्चिम बंगाल)कोयला खनन
पिंजोर (हरियाणा)हिन्दुस्तान मशीन टूल्स
टीटागढ़ (पश्चिम बंगाल)कागज, जूट
तिरुअनंतपुरम् (केरल)लकड़ी, नक्काशी
विशाखापट्टनम (आन्ध्र प्रदेश)जलपोत बनाने का कारखाना, इस्पात उद्योग
भोपाल (मध्य प्रदेश)भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स संयंत्र, जरी का काम
मुम्बई (महाराष्ट्र)सूती कपड़ा, सिनेमा, औषधि, कच्चा तेल शोधन
दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)इस्पात उद्योग
बोकारो (झारखण्ड)इस्पात उद्योग
भिलाई (छत्तीसगढ़)इस्पात उद्योग
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)जूट, बिजली के बल्ब, चमड़ा उद्योग
डिग्बोई (असम)पेट्रोलियम (तेल शोधन)
धारीवाल (पंजाब)ऊनी (वस्त्रोद्योग)
चुर्क (उत्तर प्रदेश)सीमेन्ट उद्योग
चितरंजन (पश्चिम बंगाल)रेलवे इन्जन (आजकल विद्युत इंजन)
खेतड़ी (राजस्थान)ताँबा उद्योग
नेपानगर (मध्यप्रदेश)अखबारी कागज उद्योग
हुसैनपुर (पंजाब)रेलवे कोच फैक्ट्री
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)पीतल के बर्तन
मैसूर (कर्नाटक)रेशम उद्योग

यह भी पढ़ें:-

विश्व के महाद्वीप । Continents of the world

भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ । Five Year Plans of India

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

Miss Universe winners list (मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची)

मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची । Miss Universe winners list

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में ➢ ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) मिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!