विभिन्न देशों की संसद (Parliaments of different countries)
विभिन्न देशों की संसद (Parliaments of different countries)

विभिन्न देशों की संसद । Parliaments of different countries

यहाँ पर हमने विभिन्न देशों की संसद (Parliaments of different countries) को किस नाम से जाना जाता है के बारे में जानकारी दी है। नीचे आपको विभिन्न देशों की संसद के आधार पर विगत परीक्षाओं में पूछें गए महत्वपूर्ण प्रश्न भी दिए गए है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, पुलिस कांस्टेबल, पटवारी, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको विभिन्न देशों की संसद के बारे में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से पढ़ लेना चाहिये।

विभिन्न देशों की संसद (Parliaments of different countries)

क्र.देशसंसद का नाम
1. भारतसंसद
2. रूसड्यूमा
3. स्पेनकोर्टेस
4. ब्रिटेनपार्लियामेन्ट
5. जर्मनीबुण्ड्सटेग
6. मंगोलिया खुरल
7. ईरानमजलिस
8. ताइवानयूआन
9. इजरायल नेसेट
10.जापान डायट
11.मालदीवमजलिस
12.स्वीडेन रिक्सडाग
13.नार्वे स्टोर्टिंग
14.भूटान त्सोंगडू
15.पोलैण्ड सोजिम
16.पाकिस्तान नेशनल असेम्बली
17.नेपाल राष्ट्रीय पंचायत
18.मिस्र पीपुल्स असेम्बली
19.चीन नेशनल पीपुल्स काँग्रेस
20.फ्रांस नेशनल असेम्बली
21.बांग्लादेश जातीय संसद
22.आयरलैंडडेल आयरन
23.मलेशिया दीवान निगारा
24.अफगानिस्तान शोरा
25.स्विट्जरलैंड फेडरल असेम्बली
26.तुर्की ग्रैंड नेशनल असेम्बली
27.ऑस्ट्रेलियापार्लियामेंट
28.यू.एस.एकांग्रेस
29.डेनमार्कफोल्केटिंग
30.कनाडापार्लियामेंट

विभिन्न देशों की संसद के आधार पर विगत परीक्षाओं में पूछें गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. किस देश की संसद का नाम ‘पार्लियामेण्ट’ है ?
(A) रूस
(B) अफगानिस्तान
(C) आस्ट्रेलिया ✓
(D) आयरलैण्ड

Q2. बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है ?
(A) जातीय संसद ✓
(B) मजलिस
(C) पीपुल्स कौंसिल
(D) राष्ट्रीय असैम्बली

Q3. “फॉल्कैटिंग” कहाँ की संसद है ?
(A) डेनमार्क ✓
(B) स्वीडन
(C) जर्मनी
(D) चीन

Q4. निम्नांकित देशों में किसकी संसद ‘गेट पीपल्स खुरेल’ के नाम से विदित है ?
(A) मलेशिया
(B) मंगोलिया ✓
(C) थाईलैंड
(D) इंडोनेशिया

Q5. ‘ नेसेट (Knesset)’ किस देश की संसद का नाम है ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) इजरायल ✓
(D) स्पेन

Q6. ईरान की पार्लियामेंट के नाम से जानी जाती है।
(A) दारूल अवाम
(B) मजलिस ✓
(C) कोमी असेम्बली
(D) अवाम – ए – ईरान

Q7. “कांग्रेस” किस देश की संसद को कहा जाता है ?
(A) कनाडा
(B) अमेरिका व ब्राजील ✓
(C) जर्मनी
(D) जापान

Q8. ब्रिटेन की संसद को क्या कहते है ?
(A) पार्लियामेंट (संसद) ✓
(B) जनरल कांग्रेस
(C) नेशनल असेम्बली
(D) सियम

Q9. “क्रोटेस” किस देश की संसद का नाम है ?
(A) रूस
(B) ईरान
(C) स्पेन ✓
(D) जर्मनी

Q10. स्विट्जरलैण्ड की संसद का नाम है ?
(A) डाईट
(B) सुप्रीम सोवियत
(C) कांग्रेस
(D) संघीय सभा ✓

Q11. “शोरा” किस देश से सम्बन्धित संसद का नाम है ?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान ✓
(C) इजराइल
(D) मिस्र

Q12. जर्मनी की संसद को कहा जाता है –
(A) बुन्डस टेग ✓
(B) फोल्केटिंग
(C) नेसेट
(D) सियम

Q13. “जातीय संसद” किस देश से सम्बन्धित है ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश ✓
(C) चीन
(D) जापान

Q14. जापान की संसद को क्या कहा जाता है ?
(A) मजलिस
(B) पीपुल्स कांग्रेस
(C) नेशनल असेंबली
(D) डाईट ✓

Q15. “सियम” किस देश की संसद का नाम हैं ?
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) पोलैण्ड ✓
(D) अमेरिका

यह भी पढ़ें:-

भारत की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाएं

भारत के प्रमुख जलप्रपात

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

Miss Universe winners list (मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची)

मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची । Miss Universe winners list

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में ➢ ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) मिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!