सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न (General Science Objective Question) सेट-9
यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य विज्ञान (General Science) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है, जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य विज्ञान (General Science) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न (General Science Objective Question)–
Q1. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम के शोधन का उत्पाद नहीं है ?
Answer is (A) लैम्प ब्लैक ✓
Q2. बाल, अंगुलियों के नाखून एवं खुर किस पदार्थ के बने होते है ?
Answer is (D) प्रोटीन के ✓
Q3. फिनोल है –
Answer is (B) अम्लीय प्रकृति का ✓
Q4. ओजोन परत का कार्य है –
Answer is (D) यह सूर्य की हानिकारक परवैंग्नी किरणों को छानती है ✓
Q5. बारिश की बूंदों का गोलाकार आकार निम्न में से किसके कारण होता है ?
Answer is (B) पृष्ठ तनाव ✓
Q6. कथन (P)- सभी तारे पूर्व से पश्चिम की ओर को गति करते प्रतीत होते है जबकि ध्रुव तारा स्थिर प्रतीत होता है। कारण (R)- ध्रुव तारा, पृथ्वी के घूर्णन अक्ष के ऊपर होता है व समय के साथ इसकी स्थिति परिवर्तित नहीं होती।
Answer is (A) P तथा R दोनों सही है तथा R, P की सही व्याख्या करता है ✓