Table of Contents
MP पटवारी सिलेबस । MP Patwari Syllabus –
यहाँ पर हम MP पटवारी सिलेबस (MP Patwari Syllabus) के बारे में बताने जा रहे है। यदि आप MP पटवारी की तैयारी कर रहे है एवं आपको इसके पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम MP Vyapam Patwari पाठ्यक्रम, मध्य प्रदेश पटवारी चयन प्रक्रिया और MP Patwari परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश पटवारी एग्जाम व्यापम द्वारा आयोजित कराई जाती है। MP पटवारी की पिछली भर्ती 2017 में लगभग 10,000 पदों पर आयोजित की गई थी। लेकिन अब चर्चा यह है की MP पटवारी भर्ती साल 2022 में जून-जुलाई तक लगभग 1,000 पदों पर आयोजित की जा सकती है। व्यापम ने पटवारी के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इस भर्ती की सरकार द्वारा सिर्फ घोषणा की गई है। पटवारी के लिए नोटिफिकेशन एवं परीक्षा तिथि ऑफिसियल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर दी जाएगी।
एमपी व्यापम पटवारी चयन प्रक्रिया –
सभी उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरण के आधार पर किया जाता है –
» ऑनलाइन परीक्षा
» दस्तावेज सत्यापन
» ज्वाइनिंग लेटर
MP Patwari Exam Pattern –
» परीक्षा में 100 अंक का प्रश्न पत्र होगा। तथा परीक्षा की अवधि 2:00 घंटे रहेगी।
» पेपर हिन्दी/अंग्रेजी (Hindi/English) दोनों माध्यम में होगा।
» प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। गलत उत्तर का ऋणात्मक अंक नहीं काटा जायेगा। अथार्थ इस परीक्षा के लिए ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं होता है।
» मप्र पटवारी परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/वस्तुनिष्ठ रहेंगे। जिनके चार विकल्प रहेंगे। एक विकल्प सही रहेगा।
मध्यप्रदेश पटवारी पैटर्न में सभी विषयो की तैयारी आप नीचे दिए गए विषयों के आधार पर करें –
क्र. | विषय का नाम | प्रश्नों की संख्या |
---|---|---|
1. | MP GK/General Knowledge | 20 |
2. | General Maths and General Aptitude | 20 |
3. | General Hindi | 20 |
4. | Rural Economy and Panchayati Raj | 20 |
5. | Computer Knowledge | 20 |
कुल प्रश्न | 100 |
MP Patwari Syllabus –
MP GK/General Knowledge:-
➢ General knowledge of MP (एमपी का सामान्य ज्ञान)
➢ Physics (भौतिक विज्ञान)
➢ Biology (जीवविज्ञान)
➢ Indian Constitution (भारतीय संविधान)
➢ Literature (साहित्य)
➢ Governance System (शासन प्रणाली)
➢ History (इतिहास)
➢ Heritage (विरासत)
➢ Art & Culture (कला और संस्कृति)
➢ General Science (सामान्य विज्ञान)
➢ Tourism (पर्यटन)
➢ Polity (राजनीति)
➢ Chemistry (रसायन शास्त्र)
➢ Geography (भूगोल)
General Maths and General Aptitude:-
➢ दशमलव (Decimals)
➢ अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
➢ समय और काम (Time and Work)
➢ तार्किक विचार (Logical Reasoning)
➢ अनुपात और समय (Ratio and Time)
➢ मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental Arithmetical Operations)
➢ लाभ और हानि (Profit and Loss)
➢ क्षेत्रमिति (Mensuration)
➢ नंबर सिस्टम (Number Systems)
➢ छूट (Discount)
➢ दायर की गई पुस्तक (Filed Book)
➢ भिन्न (Fractions)
➢ प्रतिशत (Percentages)
➢ औसत (Averages)
➢ ब्याज (Interest)
➢ समय और दूरी (Time and Distance)
➢ ज्यामिति (Geometry)
➢ तालिका और रेखांकन का उपयोग (Use of Table and Graphs)
General Hindi:-
➢ संधि विच्छेद
➢ वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ
➢ उपसर्ग – प्रत्यय
➢ समास
➢ शब्द-भेद, तत्सम-तदभव
➢ मुहावरा व उनका अर्थ
➢ विलोमार्थी शब्द
➢ समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
➢ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
➢ कहावतें व लोकोक्तियां
➢ वाक्य-भेद
➢ हिन्दी साहित्य
➢ रस
➢ छंद
➢ अलंकर
Rural Economy and Panchayati Raj:-
➢ मध्यप्रदेश में कृषि
➢ मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था
➢ मध्यप्रदेश पंचायती राज का विकास क्रम
➢ मध्यप्रदेश पंचायती राज का विस्तृत वर्णन
➢ भारत में पंचायती राज व्यवस्था का विकास
➢ भारत की प्रमुख फसलें
➢ मध्यप्रदेश की प्रमुख फसलें व उनके क्षेत्र
➢ भारत में पशुधन उद्द्योग
➢ मध्यप्रदेश में पशुधन
➢ भारत सरकार की प्रमुख योजनायें
➢ मध्यप्रदेश सरकार की प्रमुख योजनायें
Computer Knowledge:-
➢ डेटा प्रतिनिधित्व और संख्या प्रणाली
➢ कम्प्यूटर परिचय
➢ कम्प्यूटर हार्डवेयर
➢ मेमोरी
➢ माइक्रोप्रोसेसर
➢ इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस
➢ कम्प्यूटर नेटवर्क
➢ इंटरनेट
➢ आपरेटिंग सिस्टम
➢ सॉफ्टवेयर
➢ डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
➢ एमएस ऑफिस / एक्सेल / वर्ड / एक्सेस
➢ कम्प्यूटर ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया सिस्टम
➢ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
➢ कम्प्यटर का विकास
➢ कम्प्यूटर से संबंधित शब्द-संक्षेप