यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप अपनी सामान्य हिंदी का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ/बता सकते है। धन्यवाद !
सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट –
Q1. सही विलोम युग्म नहीं है –
Answer is (D) रोगी –आरोगी ✓
Q2. ‘बहुत धन लाभ होना’ अर्थ का निम्न में से मुहावरा बताइये –
Answer is (C) कंचन बरसना ✓
Q3. कुवेट में उपसर्ग है –
Answer is (B) कु ✓
Q4. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प अग्नि का पर्यायवाची नहीं है –
Answer is (A) दनुज ✓
Q5. राजस्थान में कौन सी बोली, बोली जाती है –
Answer is (C) मेवाती ✓
Q6. ‘तदुपरांत’ उपसर्ग है –
Answer is (D) तत् ✓
Q7. ‘जिसके समान कोई दूसरा नहीं’ के लिए उपयुक्त एक शब्द है–
Answer is (A) अद्वितीय ✓
Q8. ‘रातों-रात पेड़ों की कटाई हो गई’ रेखांकित शब्द में कौन-सा समास है ?
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok