यहाँ पर हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोंत्तर सेट (MP GK Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है, जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रैक्टिस सेट –
Q1. 1 नवंबर 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्य प्रदेश में सम्मिलित किया गया था ?
Answer is (B) सिरोंज ✓
Q2. प्रख्यात ‘गूजरी महल’ मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
Answer is (B) ग्वालियर ✓
Q3. जिस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किये जाने की व्यवस्था है उसी प्रकार राज्य स्तर पर मध्य प्रदेश में खेल प्रशिक्षकों को कौन सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है ?
Answer is (A) विश्वामित्र पुरस्कार ✓
Q4. मध्य प्रदेश की किस नदी द्वारा भूमिक्षरण सर्वाधिक किया जाता है ?
Answer is (C) चंबल नदी ✓
Q5. पश्चिमी प्रांत को शासन करने के लिए अशोक द्वारा नियुक्त फारसी कौन था ?
Answer is (B) तुषास्प ✓
Q6. शिवराज सिंह चौहान वर्ष ___ में पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने ?
Answer is (B) 2005 ✓
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा खेल स्टेडियम मध्य प्रदेश में स्थित नहीं है ?
Answer is (D) कलिंग स्टेडियम ✓
Q8. खजुराहो स्मारकों का समूह निम्नलिखित में से किस प्रकार की वास्तुकला को दर्शाता है ?
Answer is (D) नागर ✓
Q9. निम्न में से कौन सा जलप्रपात मध्य प्रदेश में सेलर नदी पर स्थित है ?
Answer is (A) बहुटी ✓
Q10. भारत की स्वतंत्रता के बाद, 1950 में मध्यप्रदेश राज्य का निर्माण किस शहर के साथ किया गया, जोकि उसकी राजधानी के रूप में था ?