सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट
सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-5

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप अपनी सामान्य हिंदी का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ/बता सकते है। धन्यवाद !

सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

Q1. ‘चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं …. ‘ के रचयिता हैं –




Answer is (C) माखनलाल चतुर्वेदी ✓

Q2. राष्ट्रकवि कहलाने वाले हिंदी कवि हैं –




Answer is (D) मैथिलीशरण गुप्त ✓

Q3. भवानीप्रसाद मिश्र ने अपनी कविता में किस पर्वतश्रेणी के जंगलों की बात की है –




Answer is (A) सतपुड़ा ✓

Q4. यामिनी का मतलब रात्रि होता है, तो यामा का अर्थ क्या है ?




Answer is (D) रात्रि ✓

Q5. शैल, नग तथा अचल किस शब्द के पर्यायवाची है ?




Answer is (A) पहाड़ ✓

Q6. ‘संतुष्ट’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है ?




Answer is (D) सम् ✓

Q7. “ऊँचा सुनना” मुहावरे का क्या अर्थ है ?




Answer is (C) कम सुनना ✓

Q8. केकी-रव की नूपुर ध्वनि सुन
जगती जगती की मूक प्यास।
उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?




Answer is (C) यमक ✓

Q9. ‘सीता सो रही थी’ – वाक्य में निम्न में से कौन-सा काल है ?




Answer is (A) अपूर्ण भूतकाल ✓

Q10. किस समास में समस्त पद ही विशेषण का कार्य करता है ?




Answer is (D) बहुव्रीहि ✓

यह भी पढ़ें:-

सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-4

वाक्यांशों के लिए एक शब्द । A word for phrases

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!