यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप अपनी सामान्य हिंदी का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ/बता सकते है। धन्यवाद !
सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट –
Q1. ‘चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं …. ‘ के रचयिता हैं –
Q2. राष्ट्रकवि कहलाने वाले हिंदी कवि हैं –
Q3. भवानीप्रसाद मिश्र ने अपनी कविता में किस पर्वतश्रेणी के जंगलों की बात की है –
Q4. यामिनी का मतलब रात्रि होता है, तो यामा का अर्थ क्या है ?
Q5. शैल, नग तथा अचल किस शब्द के पर्यायवाची है ?
Q6. ‘संतुष्ट’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है ?
Q7. “ऊँचा सुनना” मुहावरे का क्या अर्थ है ?
Q8. केकी-रव की नूपुर ध्वनि सुन
जगती जगती की मूक प्यास।
उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
जगती जगती की मूक प्यास।
उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
Q9. ‘सीता सो रही थी’ – वाक्य में निम्न में से कौन-सा काल है ?
Q10. किस समास में समस्त पद ही विशेषण का कार्य करता है ?
यह भी पढ़ें:-
☛ सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-4
☛ वाक्यांशों के लिए एक शब्द । A word for phrases
(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)