The English Alphabet । अंग्रेज़ी वर्णमाला
The English Alphabet । अंग्रेज़ी वर्णमाला

The English Alphabet । अंग्रेज़ी वर्णमाला

हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी लिपि है ठीक उसी प्रकार अंग्रेजी भाषा की लिपि रोमन लिपि कहलाती है। अंग्रेजी भाषा में 26 Letters (अक्षर) होते हैं। इन्हीं Letters के क्रमवार समूह को Alphabet (वर्णमाला) कहते हैं। अंग्रेजी के इन Letters को दो प्रकार से लिखा जा सकता है-

1. CAPITAL LETTERS (बड़े अक्षर)

ABCDEFGHI
बीसीडीएफजीएचआई
JKLMNOPQR
जेकेएलएमएनपीक्यूआर
STUVWXYZ
एसटीयूवीडब्ल्यूएक्सवाईजैड

बड़े अक्षरों (Capital letters) का प्रयोग निम्नलिखित स्थानों पर होता है-

(a) प्रत्येक वाक्य का प्रथम अक्षर capital letter होना चाहिए।

(b) अंग्रेजी कविता के हरेक चरण के प्रथम शब्द का पहला अक्षर capital होगा।

(c) किसी मनुष्य, स्थान, पहाड़ी, नदी, देश इत्यादि के व्यक्ति वाचक शब्दों का प्रथम अक्षर capital होगा।

(d) व्यक्ति वाचक संज्ञाओं से बने हुए व्यक्ति वाचक विशेषणों के शब्दों का प्रथम अक्षर Capital होगा।

(e) जब किसी के कहे हुए वाक्य को ज्यों का त्यों लिखा जाता है तो उस वाक्य के प्रथम शब्द का प्रथम अक्षर Capital होगा।

(f) किसी मनुष्य या उपाधि का प्रथम अक्षर भी Capital होगा।

(g) वर्ष के बारह महीनों के नाम और सप्ताह के सात दिनों के नाम का प्रथम अक्षर भी Capital होगा।

(h) ‘मैं’ के अर्थ में ‘I’ का प्रयोग सदा Capital letter में होगा।

(i) जब किसी शब्द/शब्दों की ओर पाठक का ध्यान विशेष रूप से आकर्षित करना हो तो उन शब्दों का पहला अक्षर Capital होगा।

(j) ईश्वर के जितने भी नाम है उन सभी का प्रथम अक्षर कैपिटल होगा। ईश्वर के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनामों का प्रथम अक्षर भी कैपिटल में लिखा जाएगा।
i.e. When He teaches us, we are complete.
i.e. He (God)

2. SMALL LETTERS (छोटे अक्षर)

abcdefghi
jklmnopqr
stuvwxyz

हिन्दी भाषा के समान अंग्रेजी वर्णमाला के Letters को Vowels (स्वर) तथा Consonants (व्यंजन) दो भागों में बाँटा गया है :

1- Vowels (स्वर)-

वे Letters जो बिना किसी अन्य Letter की सहायता के बोले जाते हैं, Vowels (स्वर) कहलाते हैं। ये Vowels पाँच हैं –

aeiou

w तथा y शब्द के प्रारम्भ में Consonants होते हैं, जैसे- wood, yarn परन्तु जब w तथा y शब्द के मध्य या अन्त में हों, तो Vowels होते हैं, जैसे- now, cry.

w तथा y को Semi – vowels भी कहा जाता है।

ये Vowels हिन्दी वर्णमाला के अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, की भाँति होते हैं। ये मात्रा में भी उपयोग किये जाते हैं।

2- Consonants (व्यंजन)-

वे Letters जो Vowels की सहायता से बोले जाते हैं, Consonants (व्यंजन) कहलाते हैं। ये Consonants 21 होते हैं-

bcdfghjklmn
pqrstvwxyz

ये Consonants हिन्दी वर्णमाला के क, ख, ग, ह आदि की भाँति होते हैं।

EXERCISE

1. अंग्रेजी के Letters कितने प्रकार से लिखे जाते हैं ?

2. Vowel का क्या अर्थ है और ये कितने प्रकार के होते हैं ?

3. Consonants किसे कहते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!