मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले । Major Fairs of Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले । Major Fairs of Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले । Major Fairs of Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले (Major Fairs of Madhya Pradesh)

मेलों में भारतीय संस्कृति की झलक पाई जाती है। इन मेलों में सामाजिकता, संस्कृति आदि का अद्वितीय सम्मिलन होता है। मध्यप्रदेश में 1,400 स्थानों पर मेले लगते हैं। उज्जैन जिले में सर्वाधिक 227 मेले और होशंगाबाद जिले में न्यूनतम 13 मेले आयोजित होते हैं। मार्च, अप्रैल और मई में सबसे ज्यादा मेले लगते हैं, इसका कारण ये हो सकता है कि इस समय किसानों के पास कम काम होता है। जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में नहीं के बराबर मेले लगते हैं। इस समय किसान सबसे अधिक व्यस्त होते हैं और बारिश का मौसम भी होता है। मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले निम्नानुसार है:-

सिंहस्थ:- कुंभ

पवित्रतम मेला माना जाता है। इस मेले में लोगों की अत्यंत श्रद्धा रहती है। मध्यप्रदेश का उज्जैन एकमात्र स्थान है। जहां कुंभ का मेला लगता है। विशेषा ग्रह स्थितियों के अनुसार कुंभ मेला लगता है। यह ग्रह स्थिति प्रत्येक बारह साल में आती है। इसलिए उज्जैन में लगने वाले कुंभ को सिंहस्थ कहा जाता है।

रामलीला का मेला:-

ग्वालियर जिले की भांडेर तहसील में यह मेला लगता है। 100 वर्षों से अधिक समय से चला आ रहा यह मेला जनवरी-फरवरी माह में लगता है।

पीर बुधन का मेला:-

शिवपुरी के सांवरा क्षेत्र में यह मेला 250 सालों से लग रहा है। मुस्लिम संत पीर बुधन का यहाँ मकबरा है। अगस्त-सितंबर में यह मेला लगता है।

नागाजी का मेला:-

अकबर कालीन संत नागाजी की स्मृति में यह मेला लगता है। मुरैना जिले के पोरसा गांव में एक माह मेला चलता है। पहले यहाँ बंदर बेचे जाते थे। अब सभी पालतू जानवर बेेचे जाते हैं।

हीरा भूमिया मेला:-

हीरामन बाबा का नाम ग्वालियर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रसिद्ध है। यह कहा जाता है कि हीरामन बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बांझपन दूर होता है। कई सौ वर्षों पुराना यह मेला अगस्त और सिंतबर में आयोजित किया जाता है।

तेताजी का मेला:-

तेताजी सच्चे इंसान थे। कहा जाता है कि उनके पास एक ऐसी शक्ति थी जो शरीर से सांप का जहर उतार देती थी। गुना जिले के भामावड़ में पिछले 70 वर्षों से यह मेला लगता चला आ रहा है। तेताजी की जयंती पर यह मेला आयोजित होता है। निमाड़ जिले में भी इस मेले का आयोजन होता है।

जागेश्वरी देवी का मेला:-

हजारों सालों से अशोक नगर जिले के चंदेरी नामक स्थान में यह मेला लगता चला आ रहा है। कहा जाता है कि चंदेरी के शासक जागेश्वरी देवी के भक्त थे। वे कोढ़ से पीड़ित थे। किंबदंती के अनुसार देवी ने राजा से कहा था कि वे 15 दिन बाद देवी स्थान पर आए किंतु देवी का सिर्फ मस्तक ही दिखाई देना शुरू हुआ था। राजा का कोढ़ ठीक हो गया और उसी दिन से उस स्थान पर मेला लगना शुरू हो गया।

महामृत्यंजना का मेला:-

रीवा जिले में महामृत्यंजना का मंदिर स्थित है जहाँ बसंत पंचमी और शिवरात्रि को मेला लगता है।

अमरकंटक का शिवरात्रि मेला:-

शहडोल जिले के अमरकंटक नामक स्थान (नर्मदा के उद्गम स्थल) में यह मेला लगता है। 80 वर्षों से चला आ रहा यह मेला शिवरात्रि को लगता है।

चंडी देवी का मेला:-

सीधी जिले के धीधरा नामक स्थान पर चंडी देवी को सरस्वती का अवतार माना जाता है। यहाँ पर मार्च-अप्रैल में मेला लगता है।

काना बाबा का मेला:-

होशंगाबाद जिले के सोढलपुर नामक गांव में काना बाबा की समाधि पर यह मेला लगता है।

कालूजी महाराज का मेला:-

पश्चिमी निमाड़ के पिपल्या खुर्द में एक महीने तक यह मेला लगता है। यह कहा जाता है कि 200 वर्षों पूर्व कालूजी महाराज यहाँ पर अपनी शक्ति से आदमियों और जनवरों की बीमारी ठीक करते थे।

धमोनी उर्स:-

सागर जिले के धमोनी नामक स्थान पर बाबा मस्तान अली शाह की मजार पर अप्रैल-मई में यह उर्स लगता है।

शहाबुद्दीन औलिया का उर्स:-

मंदसौर जिले के नीमच नामक स्थान पर फरवरी माह में आयोजित किया जाता है। ये सिर्फ चार दिनों तक चलता है। यहां बाबा शहाबुद्दीन की मजार है।

मठ घोघरा का मेला:-

सिवनी जिले के मौरंथन नामक स्थान पर शिवरात्रि को 15 दिवसीय मेला लगता है। यहाँ पर प्राकृतिक झील और गुफा भी है।

सिंगाजी का मेला:-

सिंगाजी एक महान संत थे। पश्चिमी निमाड़ के पिपल्या गांव में अगस्त-सितंबर में एक सप्ताह को मेला लगता है।

बरमान का मेला:-

नरसिंहपुर जिले के सुप्रसिद्ध ब्रह्मण घाट पर मकर संक्रांति पर 13 दिवसीय मेला लगता है।

मध्यप्रदेश के प्रमुख मेले (Major Fairs of Madhya Pradesh)

मेले का नामस्थान
जागेश्वरी देवी का मेलाचंदेरी (अशोकनगर)
शरद समैया का मेलापन्ना
तेजाजी (तेजा बाबा) का मेलाभामावड़ गांव में (गुना)
हीरा भूमिया का मेलाग्वालियर व गुना क्षेत्र में
चंडीदेवी का मेलाघोघरा गांव (सीधी)
मठ घोघरा का मेलामौरंथन (सिवनी)
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापारिक मेलाग्वालियर
गधों का मेलाउज्जैन
सोनागिरी का मेलादतिया
रामलीला का मेलादतिया
रतनगढ़ का मेलादतिया
सनकुआ का मेलादतिया
बड़ोनी का मेलादतिया
बांदकपुर का मेलादमोह
मेघनाथ मेलाउमरेठ (छिंदवाड़ा)
शंकरजी का मेलाचौरागढ़ (पचमढ़ी)
मड़ई का मेलाडिंडोरी
बाणगंगा का मेलाशहडोल
सिद्धेश्वर बाणगंगा मेलाशिवपुरी
बालाजी का मेलाबुरहानपुर
रहस मेलागढाकोटा (सागर)
नागाजी का मेलापोरसा (मुरैना)
रामलीला का मेलाभांडेर (दतिया)
शिवरात्रि का मेलाअमरकंटक (अनूपपुर)
महामृत्युंजय का मेलारीवा
कालूजी महाराज मेलापिपल्या खुर्द (खरगौन)
सिंगाजी का मेलापिपल्या खुर्द (खरगौन)
बरमान का मेलागाडरवाडा (नरसिंहपुर)
नवग्रह का मेलाखरगौन
चामुंडा देवी का मेलादेवास
शहीद मेलासनावद (खरगौन)
सिद्धेश्वर मेलाशिवपुरी
बल दाऊजी का मेलापन्ना
इज्तिमा का मेलाभोपाल
जल बिहार मेलाछतरपुर
मांधाता का मेलाओंकारेश्वर (खंडवा)
धर्मराजेश्वर मेलामंदसौर
भगोरिया हाटझाबुआ
नौदेवी का मेलारावतपुरा (भिण्ड)
सलकनपुर का मेलाबुधनी (सीहोर)
भैरवनाथ का मेलासिवनी
कुंडेश्वर का मेलाटीकमगढ़
रामजी बाबा का मेलाहोशंगाबाद
काना बाबा मेलासोडलपुर (हरदा)
पीरबुधान मेलासांवरा (शिवपुरी)
धामोनी उर्सधामोनी (सागर)
सलकनपुर मेलासलकनपुर (होशंगाबाद)
शंकर जी का मेलाधारागढ (पंचमढ़ी)
गरीब नाथ बाबा का मेलाअवंतिपुर बड़ोदिया (शाजापुर)
चंडी देवी का मेलाघोघरा गांव (सीधी)
बाबा शहाबुद्दीन औलिया उर्सनीमच
रावतपुरा सरकार का मेलाभिण्ड, लहार तह. के रावतपुरा में
कपिलेश्वर मंदिर का मेलासारंगपुर (राजगढ़)

मध्यप्रदेश के प्रमुख मेलों पर आधारित प्रश्नोंत्तर

प्रश्न 1- गोटमार का मेला कहां और किस नदी के तट पर लगता है ?
उत्तरजाम नदी (छिंदवाड़ा)

प्रश्न 2- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मेले किस जिले में लगते हैं ?
उत्तरउज्जैन

प्रश्न 3- मध्यप्रदेश मे सबसे कम मेले कहाँ लगते है ?
उत्तरहोशंगाबाद

प्रश्न 4- किस बाबा के आशीर्वाद से महिलाओं का बांझपन दूर हो जाता है ?
उत्तरहीरामन बाबा (ग्वालियर व गुना क्षेत्र में)

प्रश्न 5- चंदेरी के शासक कीर्तिपाल किसके भक्त थे ?
उत्तरजागेश्वरी देवी

प्रश्न 6- चंदेरी के शासक कीर्तिपाल किस नामक बीमारी से पीड़ित थे ?
उत्तरकुष्ठ रोग नामक बीमारी

यह भी पढ़ें:-

मध्यप्रदेश में पंचायती राज । Panchayati Raj in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश की जलवायु एवं वर्षा । Climate and rainfall of MP

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

म.प्र. के प्रमुख व्यक्तियों का जन्मस्थान

म.प्र. के प्रमुख व्यक्तियों का जन्मस्थान

यहाँ पर हमने म.प्र. के प्रमुख व्यक्तियों का जन्मस्थान से संबंधित सम्पूर्ण सूची तैयार की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!