वाक्यांशों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)
वाक्यांशों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

वाक्यांशों के लिए एक शब्द । A word for phrases

वाक्यांशों के लिए एक शब्द (One Word Substitution in Hindi)

वाक्यांशों के लिए एक शब्द:- कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक भावों को व्यक्त कर देना उत्तम माना जाता है, क्योंकि ऐसी भाषा सौष्ठवयुक्त और प्रभावशाली होती है। जिस प्रकार सुगठित शरीर आकर्षण का केन्द्र होता है, उसी प्रकार भाषा का सुगठित, संयत रूप अपना आकर्षण रखता है। इसके बिना भाषा में बिखराव या ढीलापन – सा रहता है। चुस्त, सौष्ठवयुक्त और प्रभावशाली भाषा श्रोता या पाठक को आकर्षित किए रहती है। कम – से – कम शब्दों में अधिक – से – अधिक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए वाक्यांशों के लिए एक शब्द का प्रयोग बहुपयोगी होता है। ऐसे शब्दों को अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द भी कहा जाता है।

अपठित गद्यांश से सम्बन्धित सारांश, भावार्थ, आशय, मुख्यार्थ और संक्षेपण के लिए इन शब्दों का ज्ञान बहोपयोगी होता है, क्योंकि इन्हें हल करने के लिए संक्षिप्तता पर विशेबल दिया जाता है। वाक्यांशों के लिए एक शब्द सूत्रात्मक या समास शैली पर आधारित होते हैं। कुशल वक्ता और लेखक के लिए इन शब्दों का ज्ञान वरदान स्वरूप सिद्ध होता है, क्योंकि कम-से-कम शब्दों से अधिक-से-अधिक भावाभिव्यक्ति प्रतिभा का प्रतीक है।

छात्रों के अध्ययन की सुविधा के लिए वाक्यांशों के लिए शब्द – तालिका प्रस्तुत है

क्र.वाक्यांशएक शब्द
1.जिसका खण्डन न किया जा सकेअखण्डनीय
2.जो गिना न जा सकेअगणित
3.जिसकी गिनती प्रमुख व्यक्तियों में होअग्रणी
4.जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न होअगोचर
5.जो जीता न जा सकेअजेय
6.जिसकी चिन्ता न होअचिन्त्य
7.जिसका कभी जन्म न होअजन्मा
8.जो छुआ न गया होअछूता
9.जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हुआ होअजातशत्रु
10.सीमा का अनुचित उल्लंघनअतिक्रमण
11.जिसकी समता न हो सके या जिसकी तौल न हो सकेअतुल
12.जिसके आने की तिथि ज्ञात न होअतिथि
13.किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहनाअतिशयोक्ति
14.आवश्यकता से अधिक वर्षाअतिवृष्टि
15.अधिकार में आया हुआअधिकृत
16.जो कभी दिखाई न देता होअदृश्य
17.विशेष आदेश जो किसी निश्चित अवधि तक लागू होअध्यादेश
18.जिसके जोड़ या बराबरी का कोई न होअद्वितीय
19.पढ़ाने-लिखाने का कार्यअध्यापन
20.जो देखा न गया हो (भाग्य)अदृष्ट
21.वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर लेअध्यूढा
22.जिसका कहीं अन्त न होता होअनन्त
23.जो जाना न गया होअनवगत
24.जिस पर आक्रमण न किया गया होअनाक्रान्त
25.जिस पर कोई रोक – टोक न होअनियन्त्रित
26.जिसका कोई मालिक न होअन्ना
27.जो नियमानुकूल न होअनियमित
28.प्रत्येक पदार्थ को क्षणिक और नश्वर मानने वाला सिद्धान्तअनित्यवादी
29.जिसका जवाब न दिया गया होअनिस्तीर्ण
30.जो वचन या वाणी से न कहा जा सकेअनिर्वचनीय
31.जो रुका हुआ न होअनिरुद्ध
32.जिसका अन्य उपाय न होअनन्योपाय
33.जिस बच्चे के माँ – बाप न होंअनाथ
34.जिसे बुलाया न गया होअनाहूत
35.बिना पलक गिराएअनिमेष
36.जो अनुकरण योग्य होअनुकरणीय
37.जिसका निवारण न किया जा सकेअनिवार्य
38.जिसकी समानता न प्रकट की जा सकेअनुपम
39.जिसका अनुभव किया गया होअनुभूत
40.परम्परा से चली आई हुई बात या कथाअनुश्रुति
41.जिस पर अनुग्रह किया गया होअनुग्रहित
42.जो नया न होअनूतन
43.किसी पुरुष से प्रेम करने वाली अविवाहित स्त्रीअनूढ़ा
44.जो किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति आसक्त होअनुरक्त
45.जिसका मन दूसरी ओर होअन्यमनस्क
46.जो किसी की देख – रेख में न होअनेर
47.जिसे पढ़ा न जा सकेअपठनीय
48.जिसे पढ़ा न गया होअपठित
49.जिसके फलस्वरूप अपमान होता होअपमानजनक
50.दोपहर के बाद का समयअपराह्न
51.देवलोक या इन्द्रपुरी की नर्तकीअप्सरा
52.जो ढीठ न होअप्रगल्भ
53.बिगड़ा हुआ शब्दअपभ्रंश
54.जिसका विवाह न हुआ होअपरिणीत
55.जिसकी नाप – तोल न हो सकेअपरिमेय
56.साधारण या व्यापक नियम के विरुद्ध वस्तुएँअपवाद
57.जिसके बिना काम न चल सकेअपरिहार्य
58.जिसकी आशा न की जा सकती होअप्रत्याशित
59.जिसे पराजित न किया जा सकेअपराजेय
60.जो पहले न रहा होअपूर्व
61.कन्या का विवाह कर देने का वचन देने की रस्मवाग्दान
62.जो ममत्व से रहित होनिर्मम
63.जिससे रोंगटे खड़े हो जाएँरोमांचित
64.वह जो प्रार्थना करता हैप्रार्थी
65.जिससे हिलौरें पैदा की जा सकेंविलोड़नीय
66.चोरी के लिए मकान की दीवार में किया गया बड़ा – सा छेदसेंध
67.जिसे देख सुनकर हृदय फटता होहृदयविदारक
68.किसी व्यक्ति द्वारा हलफ शपथ के साथ लिखा हुआ न्यायालय में प्रस्तुत पत्रहलफनामा
69.अपने युग का बहुत बड़ा व्यक्तियुगपुरुष
70.बिना अधिकार के भी दूसरों की वस्तु का उपयोग करने वालापरिभोक्ता
71.वह काव्य जिसका अभिनय हो सकेरूपक
72.शिव की उपासना करने वालाशैव
73.अपने ही पति की अनुरागिनी स्त्रीस्वकीया
74.हाथ की चतुराईहस्तलाघव
75.जो हर समय दूसरों की बुराइयाँ खोजते हैंछिद्रान्वेषी
76.सूरज के निकलने से पूर्व का कालउषाकाल
77.जिसकी इन्द्रियाँ वश में होंजितेन्द्रिय
78.वह कथा जो जन साधारण में प्रचलित होकिंवदन्ती
79.जिसे शास्त्रों की अच्छी जानकारी होशास्त्रज्ञ
80.जो आप (स्वयं) से उत्पन्न हुआ होस्वयंभू
81.जिसे जीत लिया गया होविजित
82.लम्बे या मोटे उदर (पेट) वालालम्बोदर
83.मन के मलिन होने की स्थिति या भावमनोमालिन्य
84.मन के दुर्बल होने की स्थिति या भावमनोदौर्बल्य
85.वह सामग्री जो हवन के लिए होहवि
86.जिसके टुकड़े न हो सकेंअखण्डनीय
87.जो प्रमाण से सिद्ध न हो सकेअप्रमेय
88.जो कपड़ा न पहना गया होअप्रहत
89.जो प्रमाण देने योग्य न होअप्रमाण्य
90.जो समझाया जा सकेअबोध
91.जिस पर मत दे दिया गया होअभिमत
92.जो अभियोग लगाए या शिकायत करेअभियोगी
93.जो पहले न घटित हुआ होअभूतपूर्व
94.जो भेदा न जा सकेअभेद्य
95.न मरने वालाअमर
96.जिसे मारना उचित न होअवध्य
97.जो बाँटा न गया होअविभक्त
98.सम्पूर्ण लक्ष्य पर लक्षण का घटित न होनाअव्याप्ति
99.जिसकी संख्या सीमित न होअसंख्य
100.सौ करोड़ की संख्याअरब
101.जो इस लोक का न होअलौकिक
102.कम जानने वालाअल्पज्ञ
103.कम बोलने वालाअल्पभाषी, मितभाषी
104.अवश्य होने वालाअवश्यम्भावी
105.बिना वेतन काअवैतनिक
106.जो शोक करने के योग्य न होअशोच्य
107.एक – एक अक्षर तकअक्षरशः
108.जो संविधान के अनुकूल न होअसंवैधानिक
109.जो बराबर न होअसम
110.जो कुछ न जानता होअज्ञ
111.अचानक होने वालाआकस्मिक
112.भगवान के सहारे अनिश्चित आयआकाशवृत्ति
113.जिस पर आक्रमण होआक्रान्त
114.जिसका कोई आकार होसाकार
115.वह नायिका जिसका पति परदेश से लौटा होआगतपतिका
116.जो इधर – उधर से घूमता – फिरता आ जाएआगन्तुक
117.जो सूंघने योग्य होआघ्रेय
118.जो अपने आचरण से पवित्र हैआचारपूत
119.दूसरों के सुख के लिए आत्मसुख का त्यागनाआत्मोत्सर्ग
120.अपने प्राण अपने आप लेने वालाआत्मघाती
121.वह स्त्री जिसका पति आने वाला होआगमिस्यत्पतिका
122.अपने मन का अनुयायीआत्माभिमान
123.अत्याचार करने वालाआततायी
124.अतिथि की सेवाआतिथ्य
125.जो जन्म लेते ही गिर या मर गया होआदण्डपात
126.आदर्शमूलक भावना को प्रश्रय देने वालाआदर्शवाद
127.किसी मत का सर्वप्रथम प्रवर्तन करने वालाआदि प्रवर्तक
128.आदि से अन्त तकआधान्त
129.देवता अथवा भूतादि के द्वारा होने वाला दुःखआधिदैविक
130.जीवों या शरीरधारियों के द्वारा प्राप्त दुःखआधिभौतिक
131.नवीन बनाने की क्रियाआधुनिकीकरण
132.आत्मा से सम्बन्ध रखने वालाआध्यात्मिक
133.जिसका अहंकार चूर्ण हो गया होआन्तगर्व
134.परम्परा से सुना हुआआनुश्राविक
135.जो किसी वंश में बराबर होता आया होआनुवंशिक

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द/वाक्यांशों के लिए एक शब्द पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q1. ‘जिसके पास कुछ न हो’-
(A) अभावग्रस्त
(B) अकिंचन ✓
(C) दीनहीन
(D) महादीन

Q2. जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न हो सके –
(A) अनुभूति
(B) अन्तर्यामी
(C) गोचर
(D) अगोचर ✓

Q3. जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा सके –
(A) स्वानुभूति
(B) रहस्य
(C) अनिर्वचनीय ✓
(D) इनमें से कोई नहीं

Q4. जो पहले कभी न हुआ हो –
(A) अद्भुत
(B) अभूतपूर्व ✓
(C) अपूर्व
(D) अनुपम

Q5. जो कहा न जा सके –
(A) अकथनीय ✓
(B) अक्षम्य
(C) अजर
(D) अगम्य

Q6. समय की दृष्टि से अनुकूल –
(A) अनुकूल
(B) समानुकूल
(C) प्रतिकूल
(D) समयानुकूल ✓

Q7. जो सब कुछ जानता है –
(A) अज्ञ
(B) सर्वज्ञ ✓
(C) विशेषज्ञ
(D) कृतज्ञ

Q8. जिसकी गर्दन सुन्दर है –
(A) सुदर्शन
(B) सुगत
(C) सुगर्दन
(D) सुग्रीव ✓

Q9. लौकिक –
(A) जो इस लोक की बात हो ✓
(B) पकड़ लिया गया
(C) एक समान दिखने वाला
(D) लौकी से बना

Q10. पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा –
(A) पति – पत्नी
(B) युग्म
(C) युगल
(D) दम्पती ✓

Q11. विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि –
(A) अधिनियम ✓
(B) नियम
(C) विनिमय
(D) अध्यादेश

यह भी पढ़ें:-

महत्वपूर्ण पुस्तकें और उनके लेखक

सुमित्रानंदन पंत – जीवन परिचय

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!