मैन बुकर और अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार । Man Booker and International Booker Prize
मैन बुकर और अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार । Man Booker and International Booker Prize

मैन बुकर और अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार । Man Booker and International Booker Prize

मैन बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize)

मैन बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize) फ़ॉर फ़िक्शन जिसे अन्य रूप में मैन बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize) या बुकर पुरस्कार भी कहा जाता है, राष्ट्रकुल (कॉमनवैल्थ) या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए हर वर्ष दिया जाता है।

बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी। इसमें 50 हज़ार पाउण्ड की राशि विजेता लेखक को दी जाती है।

पहला मैन बुकर पुरस्कार उपन्यासकार पी. एच. न्यूबी को दिया गया था।

यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से अलग है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मान बुकर पुरस्कार हर 2 साल में विश्व के किसी भी उपन्यासकार को दिया जाता है जबकि मान बुकर पुरस्कार हर साल केबल राष्ट्रमंडल (Commonwealth) देशों के कथाकारों को ही दिया जाता है।

बुकर पुरस्कार का प्रायोजन एवं नियमन सम्बन्धी अधिकार मैन (MAN) ग्रुप के पास चले जाने के कारण वर्ष 2002 से बुकर पुरस्कार अब ‘मैन बुकर पुरस्कार’ हो गया है।

बुकर पुरस्कार की राशि लेखक और अनुवादक के बीच बंटती है।

भारतीय लेखिका गीतांजलि श्री (Gitanjali Shree) ने हिंदी साहित्य (Hindi Fiction) के लिए साल 2022 का बुकर पुरस्कार जीता है। उन्हें उपन्यास ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ के लिए यह अवार्ड मिला है। ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली किसी भी भारतीय भाषा की पहली किताब बन गई है।

‘टॉम्ब ऑफ सैंड’, उत्तरी भारत में एक 80 वर्षीय महिला के बारे में एक पारिवारिक गाथा है। 64 वर्षीय लेखिका गीतांजलि श्री (Gitanjali Shree) को पुरस्कार के रूप में 50,000 पाउंड (करीब 50 लाख रुपये) की राशि प्रदान की जायेगी।

वहीं गीतांजलि श्री की यह पुस्तक मूल रूप से हिंदी में ‘रेत समाधि’ के नाम से प्रकाशित हुई थी। जिसका अंग्रेजी अनुवाद ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’, डेजी रॉकवेल ने किया है। डेजी रॉकवेल एक पेंटर एवं लेखिका हैं, जो अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने हिंदी और उर्दू की कई साहित्यिक कृतियों का अनुवाद किया है।

अब तक भारतीयों को मिला यह पुरस्कार

अब तक 6 भारतीयों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।

1971– बी. एस. नायपाल (In a free state ‘इन अ फ्री स्टेट’)

1981– सलमान रश्दी (Midnight children ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’)

1997– अरुंधती राय (The god of small things ‘द गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स’)

2006– किरण देसाई (The inheritance of loss ‘द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस’)

2008– अरबिंद अडिगा (The white tiger ‘द व्हाइट टाइगर’)

2022– गीतांजलि श्री (Tomb of Sand ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’)

अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize)

यह पुरस्कार वर्ष 2005 में मैन ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया था और यह पुरस्कार ‘बुकर प्राइज’ का पूरक है। यह पुरस्कार मूल बुकर पुरस्कार से अलग है। इसका लक्ष्य विश्वभर में अच्छे उपन्यास के अधिक प्रकाशन और उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

फ्रांसीसी उपन्यासकार डेविड डियोप (David Diop) को वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल बुकर प्राइज’ (International Bookers Prize) से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार जीतने वाले पहले फ्रांसीसी उपन्यासकार बन गए हैं। उन्हे यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘एट नाइट ऑल ब्लड इज ब्लैक’ (At Night All Blood Is Black) के लिए प्रदान किया गया।

पहला इंटरनेशनल बुकर प्राइज अल्बानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था।

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (2020)

मारिके लुकास रिजनेवेल्ड (नीदरलैंड्स)
पुस्तक – द डिस्कंफर्ट ऑफ़ इवनिंग

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (2019)

जोखा अल्हार्थी (ओमान)
उपन्यास – सेलेस्टियल बॉडीज

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (2018)

ओल्गा टोकाजुक (पोलैंड)
उपन्यास – फ्लाइट्स

मैन बुकर पुरस्कार (Man Booker Prize) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. नीदरलैंड्स की लेखिका मारिके लुकास रिजनेवेल्ड को किस उपन्यास के लिए वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ?
(A) सेलेस्टियल बॉडीज
(B) अरेंज्ड मर्डर
(C) इफ इट ब्लीड्स
(D) द डिसकम्फर्ट ऑफ इवनिंग ✓

Q2. अंतरराष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार 2020 किसे मिला है ?
(A) Daniel Kehlmann
(B) Shokoofeh Azar
(C) Gabriela Cabezon
(D) Marieke Lucas Rijneveld ✓

Q3. हाल ही में बुकर पुरस्कार 2020 किसे मिला है ?
(A) सैम विलियम
(B) ओल्गा टुकरजुक
(C) डगलस स्टुअर्ट ✓
(D) क्रिस्टीन एवरनो

Q4. बुकर पुरस्कार 2020 किस पुस्तक के लिए दिया गया है ?
(A) Girl in White Cotton
(B) This Mournable Body
(C) The New Wilderness
(D) Shuggie Bain ✓

Q5. डगलस स्टुअर्ट किस देश से संबंधित हैं ?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) स्कॉटलैंड ✓
(D) जर्मनी

Q6. बुकर पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती हैं ?
(A) 50000 यूरो
(B) 50000 डॉलर
(C) 60000 डॉलर
(D) 50000 Pound Sterling ✓

Q7. प्रथम मैन बुकर पुरस्कार किसे मिला था ?
(A) बी. एस. नायपाल
(B) पी. एच. न्यूबी ✓
(C) जॉन बर्गर
(D) बेरनीस रूबेन्स

Q8. पहला अंतरराष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार किसे मिला था ?
(A) रॉय जैकबसन
(B) मेथियॉस एनार्ड
(C) इस्माइल कादरे ✓
(D) सामंता श्वेबलिन

Q9. अंतरराष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार 2020 किस पुस्तक के लिए मिला है ?
(A) सेलेस्टियल बॉडीज
(B) Shuggie Bain
(C) द सेलआउट
(D) The Discomfort of Evening ✓

Q10. ‘The Discomfort of Evening’ के अनुवादक कौन है ?
(A) मिशेल हचिसन ✓
(B) मार्गेट एटवुड
(C) john lee
(D) Kim velking

Q11. मैन बुकर पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 1969 ✓
(B) 1974
(C) 1980
(D) 1989

Q12. अन्तर्राष्ट्रीय मैन बुकर पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 1969
(B) 1995
(C) 2002
(D) 2005 ✓

यह भी पढ़ें:-

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग

भारत की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाएं

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

Miss Universe winners list (मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची)

मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची । Miss Universe winners list

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में ➢ ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) मिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!