यहाँ पर हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोंत्तर सेट (MP GK Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है, जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रैक्टिस सेट –
Q1. मध्यप्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?
Answer is (B) मध्य प्रदेश का उत्तरी पश्चिमी भाग ✓
Q2. जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
Answer is (D) निवाड़ी ✓
Q3. 2013 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की सबसे कम संख्या किस जिले में है ?
Answer is (C) भिण्ड ✓
Q4. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कौन सी जनजाति निवास करती है ?
Answer is (B) भील ✓
Q5. मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश के सहयोग से निर्मित राजघाट बांध किस नदी पर स्थित है ?
Answer is (A) बेतवा ✓
Q6. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है ?
Answer is (B) साँची ✓
Q7. निम्न में से दक्षिण भारतीय पद्धति का मन्दिर कौन-सा है ?
Answer is (B) तेली का मन्दिर ✓
Q8. राज्य का प्रमुख औद्योगिक लेदर कॉम्प्लेक्स बनाया गया है –
Answer is (B) देवास ✓
Q9. निम्न में से किस उद्योग में साल की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है ?