यहाँ पर हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोंत्तर सेट (MP GK Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है, जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट (MP GK Objective Q&A) –
Q1. इंदिरा गांधी सागर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?
Answer is (A) नर्मदा नदी पर ✓
Q2. ‘कपिल धारा’ और ‘दुग्ध धारा’ जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
Answer is (D) नर्मदा नदी पर ✓
Q3. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा अखिल भारतीय महाराज वीर सिंह देव पुरस्कार किस विधा के लिए दिया जाता है ?
Answer is (A) उपन्यास ✓
Q4. जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत क्या है ?
Answer is (A) 70.63 ✓
Q5. शेर की आबादी का सर्वाधिक घनत्व किस राष्ट्रीय उद्यान में है ?
Answer is (C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में ✓
Q6. यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय मध्य प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
Answer is (D) बुरहानपुर ✓
Q7. खजुराहो किस जिले में स्थित है ?
Answer is (B) छतरपुर ✓
Q8. जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में जनसंख्या का घनत्व कितना है ?
Answer is (A) 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर ✓
Q9. जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?