सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न (General Science Objective Question)
सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न (General Science Objective Question) सेट-8
यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य विज्ञान (General Science) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है, जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य विज्ञान (General Science) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न (General Science Objective Question)–
Q1. पृथ्वी पर किसी पिण्ड का अधिकतम भार कहां होता है ?
Answer is (A) ध्रुव पर ✓
Q2. जल में क्या मिलाने से उसकी स्थाई कठोरता समाप्त की जा सकती है ?
Answer is (B) सोडियम कार्बोनेट ✓
Q3. विश्वव्यापी तापन (ग्लोबल वार्मिंग) का संभावित परिणाम क्या हो सकता है ?
Answer is (D) उपर्युक्त सभी ✓
Q4. विद्युत का सर्वश्रेष्ठ सुचालक है –
Answer is (B) चाँदी ✓
Q5. वह एंजाइम जो दूध के साथ अभिक्रिया करता है –
Answer is (A) रेनिन ✓
Q6. एक्स-रे के खोजकर्ता थे –
Answer is (B) रोन्टजन ✓
Q7. यूरिया खाद से पौधों का कौन सा तत्व मिलता है ?
Answer is (B) नाइट्रोजन ✓
Q8. निम्नलिखित यंत्र से दूध की शुद्धता मापी जाती है ?
Answer is (A) लेक्टोमीटर ✓
Q9. घाव के शीघ्र भरने में निम्नलिखित विटामिन सहायता करता है –
Answer is (C) विटामिन- C ✓
Q10. हाइड्रोजन गैस के जलने से उत्पन्न होता/होती है ?