दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता । Dadasaheb Phalke Award winner
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता । Dadasaheb Phalke Award winner

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता । Dadasaheb Phalke Award winner

हाल ही में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को 2020 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने इसका एलान किया।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के बारे में

दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम धुंडिराज गोविन्द फालके था। उनका जन्म 30 अप्रैल 1870 को महाराष्ट्र में नासिक के त्र्यंबकेश्वर कस्बे में हुआ था। फाल्के ने 1885 में मुंबई के सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स और 1890 में कलाकृति, इंजीनियरिंग, ड्राइंग, पेंटिंग और फोटोग्राफी की पढ़ाई गुजरात के वडोदरा से पूरी की थी।

फाल्के जर्मनी गए और वहां फिल्म बनाना सीखा। वहां ड्राफ्टमैन की नौकरी भी की, लेकिन मन नहीं लगा तो मुंबई लौट आए और प्रिंटिंग प्रेस शुरू की। मुंबई के अमेरिका – इंडिया थिएटर में उन्होंने विदेशी फिल्म ‘लाइफ ऑफ क्राइस्ट’ देखी। यह मूक फिल्म थी। इसे देखने के बाद उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला किया।

दादा साहेब फाल्के ने पहली फिल्म राजा हरिश्चन्द्र बनाई, जो भारत की फुल लेंथ फीचर फिल्म थी। अप्रैल 1913 में रिलीज हुई यह एक मूक फिल्म थी। हरिश्चंद्र फिल्म के निर्माता, निर्देशक, लेखक, कैमरामैन वे खुद थे। लीड रोल खुद ने और हरिश्चंद्र के बेटे रोहिताश्व की भूमिका उनके बेटे भालचंद्र फाल्के ने निभाई थी। 

➢ फाल्के ने 1932 में आखिरी मूक फिल्म ‘सेतुबंधन’ और आखरी बोलती फिल्म ‘गंगावतरण’ 1937 में बनाई थी। उन्होंने कुल 125 फिल्में बनाईं।

➢ 1969 में भारत सरकार ने उनके सम्मान में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड घोषित किया। उस वर्ष राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया। यह भारतीय फिल्म क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों की सूची

वर्ष (समारोह)व्यक्तिफिल्म इंड्रस्टीकार्यक्षेत्र
1969 (पहला)देविका रानी रोरिकहिन्दीअभिनेत्री
1970 (दूसरा)वीरेन्द्रनाथ सरकारबंगालीनिर्माता
1971 (तीसरा)पृथ्वीराज कपूर (मरणोपरान्त)हिन्दीअभिनेता
1972 (चौथा)पंकज मलिकबंगाली, हिन्दीसंगीतकार
1973 (पांचवा)रूबी मेयर्स (सुलोचना)हिन्दीअभिनेत्री
1974 (छठा)बी. एन. रेड्डीतेलगुनिर्देशक
1975 (सातवां)धीरेन्द्रनाथ गांगुलीबंगालीअभिनेता, निर्देशक
1976 (आठवां)कानन देवीबंगालीअभिनेत्री
1977 (नवां)नितिन बोसबंगाली, हिन्दीछायाकार, निर्देशक, लेखक
1978 (दसवां)रायचन्द्र बोरालबंगाली, हिन्दीसंगीतकार, निर्देशक
1979 (11वां)सोहराब मोदीहिन्दीअभिनेता, निर्देशक, निर्माता
1980 (12वां)पी. जयराजहिन्दी, तेलगुअभिनेता, निर्देशक
1981 (13वां)नौशाद अलीहिन्दीसंगीतकार
1982 (14वां)एल. वी. प्रसादतेलगु, तमिल, हिन्दीअभिनेता, निर्माता, निर्देशक
1983 (15वां)दुर्गा खोटेहिन्दी, मराठीअभिनेत्री
1984 (16वां)सत्यजीत रायबंगालीनिर्देशक
1985 (17वां)वी. शान्तारामहिन्दी, मराठीअभिनेता, निर्माता, निर्देशक
1986 (18वां)बी. नाग रेड्डीतेलगुनिर्माता
1987 (19वां)राजकपूरहिन्दीअभिनेता, निर्देशक
1988 (20वां)अशोक कुमारहिन्दीअभिनेता
1989 (21वां)लता मंगेश्करहिन्दी, मराठीपार्श्वगायिका
1990 (22वां)आक्लिनेनि नागेश्वर रावतेलगुअभिनेता
1991 (23वां)भालजी पेंढारकरमराठीनिर्देशक, निर्माता, लेखक
1992 (24वां)भूपेन हजारिकाआसामीपार्श्वगायक
1993 (25वां)मजरूह सुल्तानपुरीहिन्दीगीतकार
1994 (26वां)दिलीप कुमारहिन्दीअभिनेता
1995 (27वां)डॉ. राजकुमारकन्नड़अभिनेता
1996 (28वां)शिवाजी गणेशनतमिलअभिनेता
1997 (29वां)कवि प्रदीपहिन्दीगीतकार
1998 (30वां)बी. आर. चोपड़ाहिन्दीनिर्माता, निर्देशक
1999 (31वां)ऋषकेश मुखर्जीहिन्दीनिर्देशक
2000 (32वां)आशा भोंसलेहिन्दी, मराठीपार्श्वगायिका
2001 (33वां)यश चोपड़ाहिन्दीनिर्माता, निर्देशक
2002 (34वां)देवानन्दहिन्दीअभिनेता, निर्माता, निर्देशक
2003 (35वां)मृणाल सेनबंगालीनिर्देशक
2004 (36वां)अडूर गोपाल कृष्णन्मलयालीनिर्देशक
2005 (37वां)श्याम बेनेगलहिन्दीनिर्देशक
2006 (38वां)तपन सिन्हाबंगाली, हिन्दीनिर्देशक
2007 (39वां)मन्नाडेबंगाली, हिन्दीगायक
2008 (40वां)वी. के. मूर्तिहिन्दीछायाकार
2009 (41वां)डी. रामानायडूतेलगुनिर्माता, निर्देशक
2010 (42वां)के. बालाचन्दरतमिल, तेलगुनिर्देशक
2011 (43वां)सौमित्र चटर्जीबंगालीअभिनेता
2012 (44वां)प्राणहिन्दीअभिनेता
2013 (45वां)गुलजार (सम्पूरण सिंह कालरा)हिन्दीगीतकार
2014 (46वां)शशि कपूर (वलवीर राज)हिन्दीअभिनेता
2015 (47वां)मनोज कुमारहिन्दीअभिनेता
2016 (48वां)कसिनाथुनी विश्वनाथतेलगुनिर्देशक
2017 (49वां)विनोद खन्नाहिन्दीअभिनेता
2018 (50वां)अमिताभ बच्चनहिन्दीअभिनेता
2020 (51वां)रजनीकांततमिल, हिन्दीअभिनेता

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q1. दादा साहेब फाल्के अवार्ड की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1954
(B) 1957
(C) 1969 ✓
(D) 1974

Q2. दादा साहेब फाल्के अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) लेखन के क्षेत्र में
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान
(D) संगीत के क्षेत्र में

Q3. हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से किसे सम्मानित करने की घोषणा की गई है ?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) रजनीकांत ✓
(C) विनोद खन्ना
(D) ऋषि कपूर

Q4. सबसे पहले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था ?
(A) सुलोचना रूबी नायर
(B) राज कपूर
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) देविका रानी रोरिक ✓

Q5. मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?
(A) पृथ्वीराज कपूर ✓
(B) वीरेन्द्रनाथ सरकार
(C) बी. एन. रेड्डी
(D) राजकपूर

Q6. अभी तक कुल कितने व्यक्तियों को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है ?
(A) 50
(B) 51 ✓
(C) 52
(D) 53

Q7. दादा साहेब फाल्के का जन्म कब हुआ था ?
(A) 10 मार्च, 1872
(B) 30 अप्रैल, 1870 ✓
(C) 6 सितम्बर, 1877
(D) 15 दिसम्बर, 1869

Q8. भारत की पहली मूक (Silent) फिल्म का नाम क्या है ?
(A) राजा हरिश्चंद्र ✓
(B) आलमआरा
(C) माई डियर कुट्टी चातन
(D) झांसी की रानी

Q9. भारत की पहली बोलती फिल्म का नाम क्या है ?
(A) कलयुग
(B) अंधेर नगरी चोपट राजा
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) आलमआरा ✓

Q10. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार में कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
(A) 5 लाख
(B) 10 लाख ✓
(C) 15 लाख
(D) 20 लाख

यह भी पढ़ें:-

भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ । Five Year Plans of India

भारत के सभी राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री और राज्यपाल

खेलों से संबंधित प्रमुख ट्रॉफियां एवं कप

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

Miss Universe winners list (मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची)

मिस यूनिवर्स के विजेताओं की सूची । Miss Universe winners list

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में ➢ ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) मिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!