एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Police GK Solved Paper Set)
एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Police GK Solved Paper Set)

एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Police GK Solved Paper Set)-6

यहाँ पर हमने एमपी पुलिस (MP Police) परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Police General Knowledge Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको इन एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !

एमपी पुलिस (MP Police) सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट –

Topic– General Knowledge
Total Questions– 20

Q1. स्वतंत्र देशों के सम्बंधों को परिभाषित करने हेतु भारत ने एक 5 – सूत्रीय फार्मूला सुझाया था, जिसे ‘पंचशील’ के नाम से पुकारा गया था, भारत ने इसके अनुरूप 1954 में पहला ‘पंचशील समझौता’ किस देश के साथ किया था ?




Answer is (A) चीन ✓

Q2. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ किस श्रेणी अथवा पठार में स्थित है ?




Answer is (C) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी ✓

Q3. निम्नलिखित संशोधनों में से किसे लघु संविधान कहा गया है ?




Answer is (A) 42 वाँ ✓

Q4. पचमढ़ी को पर्यटकों का स्वर्ग कहा जाता है। सतपुड़ा की शैलमालाओं से गिरी पचमढ़ी किस जिले में स्थित है ?




Answer is (B) होशंगाबाद ✓

Q5. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का चुनाव संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग / किन अंगों द्वारा किया जाता हैं ?




Answer is (B) सुरक्षा परिषद् एवं महासभा ✓

Q6. निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती ?




Answer is (B) मिस्र ✓

Q7. घाटीगांव अभ्यारण कहां स्थित है ?




Answer is (A) ग्वालियर ✓

Q8. हिमालय में कौन सा पहाड़ी प्रवेश (पास) भारतीय राज्य सिक्किम को चीन के साथ जोड़ता है ?




Answer is (D) नाथुला पास ✓

Q9. पीथमपुर भारत का डेट्राइट कहा जाता है यह किस जिले में है ?




Answer is (B) धार ✓

Q10. पृथ्वी के संबंध में निम्न में से कौन सा तथ्य सही नहीं है ?




Answer is (B) ध्रुवीय व्यास, भूमध्यरेखीय व्यास से अधिक होता है ✓

Q11. मध्य प्रदेश में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?




Answer is (A) 1956 में ✓

Q12. चंद्र ग्रहण कब होता है ?




Answer is (B) पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्रमा के मध्य आ जाती है ✓

Q13. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव संपन्न हुए थे ?




Answer is (B) 1951-52 में ✓

Q14. वर्तमान में हमारे संविधान में कितनी अनुसूचियाँ(schedules) हैं ?




Answer is (D) 12 अनुसूचियाँ ✓

Q15. यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देता है तो अपना त्यागपत्र संबोधित करेगा ?




Answer is (A) उप-राष्ट्रपति को ✓

Q16. मध्य भारत के पठार के पूर्व में और रीवा पन्ना के पठार के पश्चिम में एक और पठार स्थित है। उसका नाम है –




Answer is (A) बुंदेलखंड का पठार ✓

Q17. मध्य प्रदेश की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है ?




Answer is (B) 5 ✓

Q18. 1917 की रूस की क्रांति का नेता कौन था ?




Answer is (A) लेनिन ✓

Q19. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है ?




Answer is (D) राजस्थान ✓

Q20. अशोक किस राजवंश से संबंधित था ?




Answer is (B) मौर्य ✓

यह भी पढ़ें:-

एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट-5

प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान

प्रमुख देशों के राष्ट्रीय पशु

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!