सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट
सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-26

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य ज्ञान (GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

Q1. वर्तमान में डेविड मलपास किस संगठन के अध्यक्ष हैं ?




Answer is (A) विश्व बैंक (World Bank) ✓

Q2. 13वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है –




Answer is (C) 1 अप्रैल, 2017 से 31 मार्च, 2022 ✓

Q3. जनगणना 2011 के अंतिम (फाइनल) आंकड़ों के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत लोग साक्षर हैं ?




Answer is (C) 74% ✓

Q4. भारत में पहले फॉर्मूला-वन रेस ट्रैक को क्या नाम दिया गया है ?




Answer is (B) गौतम बुद्ध सर्किट ✓

Q5. हर्ष के बारे में जानकारी किसकी रचना से मिलती है ?




Answer is (B) बाणभट्ट ✓

Q6. सन 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?




Answer is (B) लॉर्ड कैनिंग ✓

Q7. किस अयस्क में लौह धातु की अधिकतम मात्रा पाई जाती है ?




Answer is (A) हेमेटाइट ✓

Q8. भारत के संविधान में संशोधन प्रस्ताव की पहल कौन कर सकता है ?




Answer is (D) संसद के दोनों सदन ✓

Q9. भारत में वह कौन प्रमाणित करता है कि अमुक विधेयक धन विधेयक है ?




Answer is (D) लोकसभा अध्यक्ष ✓

Q10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र पर बल दिया गया ?




Answer is (A) कृषि ✓

यह भी पढ़ें:-

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-25

अंतरिक्ष में प्रथम । First in space

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-23

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-23

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!