यहाँ पर हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोंत्तर सेट (MP GK Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है, जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट (MP GK Objective Q&A) –
Q1. ‘खजुराहो’ निम्नलिखित में से किसकी धार्मिक राजधानी रही थी ?
Answer is (A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की ✓
Q2. मध्यप्रदेश के उद्योगों व उनसे संबद्ध जिलों के नाम दिए गए हैं। सही जोड़ी बनाइए – A. भैरवगढ़ प्रिंट्स 1. भोपाल B. जरी का कार्य 2. उज्जैन C. महेश्वर की साड़ियाँ 3. खरगोन
Answer is (A) 2, 1, 3 ✓
Q3. 1956 में मध्यप्रदेश का निर्माण करते समय इसका कुछ भाग किस राज्य को दिया गया था ?
Answer is (C) महाराष्ट्र ✓
Q4. राज्य वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Answer is (B) जबलपुर में ✓
Q5. ताप्ती नदी 724 किमी. बहने के पश्चात कहाँ गिरती है ?
Answer is (B) खम्भात की खाड़ी में ✓
Q6. मध्यप्रदेश शासन द्वारा निम्न में से किस कला के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खाँ फैलोशिप प्रदान की जाती है ?
Answer is (C) संगीत कला ✓
Q7. लता मंगेशकर पुरस्कार की स्थापना कब हुई थी ?
Answer is (C) नवम्बर, 1984 में ✓
Q8. निम्न में से मध्यप्रदेश के ऐसे पर्यटन स्थल को बताइए जो अपने मन्दिरों के लिए विश्वविख्यात है –