mp patwari panchayati raj
mp patwari panchayati raj

पंचायती राज व्यवस्था सॉल्वड पेपर सेट (Panchayati Raj System Solved Paper)-2

यहाँ पर हमने परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को पंचायती राज व्यवस्था सॉल्वड पेपर सेट (Panchayati Raj System Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज व्यवस्था सब्जेक्ट पर आधारित है और कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !

पंचायती राज (Panchayati Raj) व्यवस्था सॉल्वड पेपर सेट

Topic– ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज व्यवस्था
Total Questions– 20

Q1. संविधान का कौनसा अनुच्छेद ग्राम पंचायत को स्व-प्रशासन की इकाई के रूप में उपबन्धित करता है ?




Answer is (A) अनुच्छेद 40 ✓

Q2. पंचायत चुनाव में सम्बन्धित सभी अधिकार किसमें निहित है ?




Answer is (D) भाग-9 ✓

Q3. पंचायत राज विषय है –




Answer is (A) राज्य की सूची में ✓

Q4. 1977 में केन्द्रीय सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं की कार्यप्रणाली और ढाँचे में सुधार लाने के लिए किस समिति को नियुक्ति किया ?




Answer is (A) अशोक मेहता समिति ✓

Q5. ग्राम पंचायत में सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है ?




Answer is (B) सरपंच को छोड़कर 16 सदस्य ✓

Q6. पंचायती राज में सबसे बड़ी संस्था को क्या कहा जाता है ?




Answer is (C) जिला परिषद् ✓

Q7. पंचायती राज संस्थाएँ अपनी निधि के लिए किस पर निर्भर करती हैं ?




Answer is (D) उपर्युक्त सभी पर ✓

Q8. देश में निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक है ?




Answer is (D) महाराष्ट्र ✓

Q9. पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित (Introduced) किया गया –




Answer is (D) राजस्थान में ✓

Q10. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है –




Answer is (C) ग्राम वासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण (Decen tralization of Power) ✓

Q11. पंचायती राज को ______ के अन्तर्गत स्वशासन की इकाई (Unit of Self – government) के रूप में संगठित किया गया –




Answer is (D) भारतीय संविधान के 73वाँ संशोधन ✓

Q12. महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण (Reservation in Panchayats) भारत के संविधान में संशोधन करके दिया गया है, वह है –




Answer is (B) 1992 का 73 वाँ संशोधन ✓

Q13. पंचायत के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?




Answer is (B) 21 वर्ष ✓

Q14. पंचायत में प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने जाने के लिए महिलाओं के लिए कितनी सीटों के आरक्षण की व्यवस्था है ?




Answer is (A) एक – तिहाई ✓

Q15. पंचायतों के कार्यकाल के लिए कितना समय निर्धारित किया गया है ?




Answer is (C) 5 वर्ष ✓

Q16. पंचायती राज व्यवस्था से सम्बन्धित ‘बलवंत राय मेहता समिति’ को किस वर्ष नियुक्त किया गया था ?




Answer is (B) 1956 ✓

Q17. पंचायती राजव्यवस्था की त्रिस्तरीय प्रणाली में कौन कौनसी समितियाँ आती हैं ?




Answer is (A) ग्राम सभा, पंचायत समिति, जिला परिषद् ✓

Q18. पंचायतों में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आरक्षण के लिए किस अनुच्छेद में उपबन्ध है ?




Answer is (A) अनुच्छेद -243 ✓

Q19. संविधान की किस अनुसूची में राज्य विधायिका और पंचायत की शक्तियों का उल्लेख है ?




Answer is (A) अनुसूची -11 ✓

Q20. सर्वप्रथम पंचायती राजव्यवस्था राजस्थान राज्य में 1959 में कहाँ लागू किया गया ?




Answer is (A) नागौर में ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!