एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर
एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर

एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Police GK Solved Paper Set)-5

यहाँ पर हमने एमपी पुलिस (MP Police) परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Police General Knowledge Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको इन एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !

एमपी पुलिस (MP Police) सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट –

Topic– General Knowledge
Total Questions– 20

Q1. भारत में कौन सा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है ?




Answer is (C) उत्तर प्रदेश ✓

Q2. भारत में सबसे लम्बा रेलवे जोन कौन सा है ?




Answer is (B) उत्तरी रेलवे ✓

Q3. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है ?




Answer is (A) तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से ✓

Q4. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया था ?




Answer is (D) 26 नवम्बर, 1949 ✓

Q5. ‘सतपुड़ा की रानी’ के नाम से सम्बोधित किया जाता है –




Answer is (A) पंचमढ़ी को ✓

Q6. अकबर ने 1569 ई. में कालिंजर पर विजय प्राप्त की थी। उस समय वहाँ का शासक था –




Answer is (A) रामचन्द्र ✓

Q7. यदि राष्ट्रपति का पद खाली है, तो उसे कितनी अवधि के अंदर भरना आवश्यक है ?




Answer is (B) 6 महीने ✓

Q8. इंदौर संभाग में पूर्वी निमाड़ और पश्चिमी निमाड़ नामक दो जिले है, इन दोनों जिलों के दूसरे नाम क्या है ?




Answer is (D) खण्डवा और खरगौन ✓

Q9. जहाँगीर ने किस कलाकार को ‘नासिर-उल-उस’ की उपाधि दी थी ?




Answer is (D) उस्ताद मंसूर ✓

Q10. हमने विश्व के किस राष्ट्र के संविधान से अपने मूल अधिकारों की संकल्पना ग्रहण की है ?




Answer is (D) अमेरिका ✓

Q11. अलाउद्दीन ने देवगिरि पर विजय किस वर्ष प्राप्त की थी ?




Answer is (C) 1296 ई. में ✓

Q12. भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी इनमें से कौन सी है ?




Answer is (C) K-2 ✓

Q13. अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र स्थित है –




Answer is (B) शहड़ोल जिले के सोहागपुर में ✓

Q14. विश्व स्वर्ण परिषद् की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश स्वर्ण का सबसे बड़ा आयातक है ?




Answer is (D) भारत ✓

Q15. निम्नलिखित में ‘हार्ड करेंसी’ का क्या अर्थ है ?




Answer is (A) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो ✓

Q16. संयुक्त राष्ट्र शासकीय रूप से 1945 में निम्नलिखित में से किस तिथि को अस्तित्व में आया ?




Answer is (D) 24 अक्टूबर ✓

Q17. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या होती है –




Answer is (B) 15 ✓

Q18. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51वां शतक किस देश के विरुद्ध बनाया था ?




Answer is (B) दक्षिण अफ्रीका ✓

Q19. समाचारों में बहुचर्चित ‘वाडा (WADA) कोड’ संबंधित है –




Answer is (D) खेलों से ✓

Q20. ‘द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस’ पुस्तक के लेखक/लेखिका है –




Answer is (B) किरण देसाई ✓

यह भी पढ़ें:-

एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट-4

खेलों से संबंधित प्रमुख ट्रॉफियां एवं कप

भारत की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाएं

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!