खेलों से संबंधित प्रमुख ट्रॉफियां एवं कप । Major trophies and cups related to sports

खेलों से संबंधित प्रमुख ट्रॉफियां एवं कप

खेलों से संबंधित प्रमुख ट्रॉफियां एवं कप (Major trophies and cups related to sports): यहां प्रमुख खेलों से सम्बंधित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कप व ट्राफी के नाम दिये गये है। हर बार किसी न किसी परीक्षा में खेलों से संबंधित प्रमुख ट्रॉफियां एवं कप पूछें जाते है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, पटवारी, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको खेलों से संबंधित प्रमुख ट्रॉफियां एवं कप के बारे में आवश्यक रूप से पढ़ कर इनको याद कर लेना चाहिए।

खेलों से संबंधित प्रमुख ट्रॉफियां एवं कप (Major trophies and cups related to sports)

(A) हॉकी (Hockey)

राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. आगा खां कप
  2. नेहरू ट्रॉफी
  3. बेटन कप (कोलकाता)
  4. बॉम्बे गोल्ड कप
  5. ध्यानचंद्र ट्रॉफी
  6. सिंधिया गोल्ड कप
  7. मुरुगप्पा गोल्ड कप
  8. महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. चैम्पियंस ट्रॉफी
  2. अजलान शाह कप
  3. इंदिरा गांधी कप
  4. वर्ल्ड कप
  5. एशिया कप

(B) फुटबॉल (Football)

राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. डूरण्ड कप
  2. रोबर्स कप
  3. डी.सी.एम. ट्रॉफी
  4. संतोष ट्रॉफी
  5. नेहरु गोल्ड कप
  6. सुब्रतो मुखर्जी कप।

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. कोलम्बो कप
  2. मर्डेका कप (एशियन)
  3. राजीव गांधी स्वर्ण कप
  4. जूल्स रिमेट ट्रॉफी ।

(C) क्रिकेट (Cricket)

राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. रणजी ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
  2. दिलीप ट्रॉफी
  3. शीशमहल ट्रॉफी
  4. सी. के. नायडू ट्रॉफी
  5. देवधर ट्रॉफी
  6. ईरानी ट्रॉफी।

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. वर्ल्ड कप
  2. टी-ट्वेन्टी वर्ल्ड कप
  3. एशिया कप
  4. बेसन एण्ड हेजेस कप
  5. सहारा कप
  6. नेटवेस्ट ट्रॉफी
  7. चैम्पियंस ट्रॉफी।

(D) बैडमिंटन (Badminton)

राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. चड्डा कप
  2. रहमतुल्ला कप
  3. नारंग कप।

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. थामस कप (पुरुष)
  2. उबेर कप (महिला)
  3. एशिया कप।

(E) टेबिल टेनिस (Table Tennis)

राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. जयलक्ष्मी कप (महिला)
  2. वरना बेलेक कप (पुरुष)।

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. एशिया कप
  2. कारबीलॉन कप (महिला)
  3. कुबेर कप (महिला)
  4. स्वेथलिंग कप (पुरुष)।

(F) पोलो (Polo)

राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. मैसूर कप
  2. राधा मोहन कप।

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. एजरा कप
  2. वारिया कप
  3. सूडान कप
  4. वैस्ट चैस्टर कप।

(G) बास्केटबॉल (Basketball)

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. यूरोपियन कप
  2. अमरीका कप
  3. एशिया कप
  4. फेडरेशन कप
  5. विलियन जोंस कप
  6. बी.सी. गुप्ता ट्रॉफी।

(H) लॉन टेनिस (Lawn Tennis)

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. डेविस कप (पुरुष)
  2. विम्बलंडन ट्रॉफी
  3. अमेरिकन ओपन ट्राफी
  4. फ्रेंच ओपन ट्रॉफी
  5. ऑस्ट्रेलिया ओपन ट्रॉफी
  6. ग्रांड स्लेम कप।

(I) एथलेटिक्स (Athletics)

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. यूरोपियन
  2. वर्ल्ड कप
  3. चारमीनार ट्रॉफी।

(J) गोल्फ (Golf)

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. कनाडा कप
  2. राइडर कप
  3. मर्फी कप
  4. वाकर कप
  5. प्रिंस ऑफ वेल्स कप।

(K) नौकायन (Sailing)

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. अमेरिका कप
  2. वेलिंग्टन ट्रॉफी
  3. शक्ति ट्रॉफी
  4. एडमिरल कप।

(L) बिलियर्ड (Billiard)

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. गोल्ड फ्लैप ट्रॉफी ।

(M) घुड़दौड़ (Horse Racing)

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. डर्बी कप
  2. गुड वुड कप
  3. ब्लू रिबन्ड ट्रॉफी।

(N) निशानेबाजी (Shooting)

अन्तर्राष्ट्रीय ट्रॉफियां एवं कप

  1. नार्थ वैल्स कप
  2. एम. एस. दत्ता ट्रॉफी।

यह भी पढ़ें:-

किस खेल में कितने खिलाड़ी होते है ?

विश्व के प्रमुख खेल परिसरों के नाम

विश्व के प्रमुख देशों के राष्ट्रीय चिन्ह

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!