एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर
एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर

एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Police GK Solved Paper Set)-2

यहाँ पर हमने एमपी पुलिस (MP Police) परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Police General Knowledge Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको इन एमपी पुलिस सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !

एमपी पुलिस (MP Police) सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट –

Topic– General Knowledge
Total Questions– 20

Q1. तीजन बाई प्रसिद्ध है –




Answer is (D) भजन एवं लोक गीतों के लिए ✓

Q2. स्वामी दयानन्द का असली नाम इनमें से क्या था ?




Answer is (B) मूलशंकर ✓

Q3. थियोसोफिकल सोसाइटी का मुख्यालय भारत में कहां स्थापित किया गया था ?




Answer is (D) अड्यार ✓

Q4. प्रसिद्ध उपन्यास “हैरी पॉटर” के लेखक है –




Answer is (B) जे. के. रोलिंग ✓

Q5. विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला कलिंग पुरस्कार कौन देता है ?




Answer is (C) यूनेस्को ✓

Q6. मोंटब्लैक्स है –




Answer is (A) मौसम संबंधी परिक्षण ✓

Q7. बुंदेलखंड में स्थित महाजनपद था –




Answer is (C) चेदि ✓

Q8. महमूद गजनवी ने सन 1021-22 में म.प्र. के किस नगर पर आक्रमण किया था ?




Answer is (B) ग्वालियर पर ✓

Q9. आजाद स्मृति मंदिर मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थापित किया गया है ?




Answer is (C) अलीराजपुर ✓

Q10. मुक्तागिरी नामक प्रसिद्ध तीर्थ कहाँ है ?




Answer is (D) बैतूल में ✓

Q11. मध्यप्रदेश के जलप्रपात व उनसे संबंधित नदियों के जोड़े दिए गए है। गलत जोड़ा बताइये –




Answer is (D) चूलिया – केन नदी ✓

Q12. प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार किस वर्ष प्रारम्भ किये गए थे ?




Answer is (B) 1901 ✓

Q13. वाहनों से निष्कासित गैसों में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी गैस निष्कासित होती है ?




Answer is (C) कार्बन मोनो ऑक्साइड ✓

Q14. निम्नलिखित व्यक्ति ने ताजमहल का खाका (डिजाइन) तैयार किया था ?




Answer is (B) उस्ताज ईसा ✓

Q15. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है ?




Answer is (A) मैग्सेसे पुरस्कार ✓

Q16. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदत्त इकबाल सम्मान किस क्षेत्र से संबंधित है ?




Answer is (B) उर्दू लेखन ✓

Q17. भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विदेशी कोच थे ?




Answer is (B) जॉन राइट ✓

Q18. स्वामी विवेकानंद ने किस वर्ष शिकागो में हुई धर्म सभा में भाग लिया ?




Answer is (B) 1893 ई. में

Q19. फॉरेस्ट हिल्स नामक स्टेडियम किस खेल से संबंधित है ?




Answer is (C) टेनिस ✓

Q20. अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया था ?




Answer is (B) सैयद अहमद खां ✓

यह भी पढ़ें:-

List of Padma Awards 2021

Upcoming Sports Events and Venues

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!