Ms Excel Shortcut Keys
Ms Excel Shortcut Keys

एमएस एक्सेल के शॉर्टकट की । Ms Excel Shortcut Keys

यहाँ पर हमने एमएस एक्सेल के शॉर्टकट की (Ms Excel Shortcut Keys) पूरी लिस्ट दी है। अक्सर इस सूची से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईबीपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, कांस्टेबल , पटवारी, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आप कम्प्यूटर की इन शॉर्टकट की (shortcut keys) को पढ़कर अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते है।

Ms Excel Shortcut Keys-1 (एमएस एक्सेल के शॉर्टकट की-1)

Shortcut KeyExplanation
Ctrl + 1चयनित किये गए सेल्स का फॉर्मेट बदलें
Ctrl + 2हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को बोल्ड करें
Ctrl + 3हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को इटेलिक करें
Ctrl + 4हाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को अंडरलाइन करें
Ctrl + 5काटने के लिए
Ctrl + 6ऑब्जेक्ट को दिखाएँ या छुपायें
Ctrl + 7टूलबार को दिखाएं या छुपायें
Ctrl + 8आउटलाइन सिंबल देखने के लिए
Ctrl + 9रो (Row) को छुपाने के लिए
Ctrl + 10कॉलम को छुपाने के लिए

Ms Excel Shortcut Keys-2 (एमएस एक्सेल के शॉर्टकट की-2)

Shortcut KeyExplanation
Ctrl + Aकिसी भी वर्कशीट के पूरे डाटा को सलेक्ट करने के लिए
Ctrl + Bहाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को बोल्ड करने के लिए
Ctrl + Cहाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को कॉपी करने के लिए
Ctrl + Dकॉलम भरने के लिए
Ctrl + Fवर्तमान शीट को सर्च करने के लिए
Ctrl + Gएक निश्चित क्षेत्र में जाने के लिए
Ctrl + Hढूंढकर कुछ भी बदलना
Ctrl + Iइटैलिक करने के लिए
Ctrl + Kहाइपर लिंक डालें
Ctrl + Nएक नई वर्कबुक बनाएं
Ctrl + Oएक नई वर्कबुक खोलें
Ctrl + Pखोली हुई शीट को प्रिंट करें
Ctrl + Rदांये भाग को भरने के लिए
Ctrl + Sखोली गयी वर्कशीट को सेव करें
Ctrl + Uहाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को अंडरलाइन करें
Ctrl + Vकॉपी किये गए पाठ को पेस्ट करें
Ctrl + Wखोली गयी वर्कबुक को बंद करें
Ctrl + Xहाईलाईट सेक्शन के सभी सेल्स को कट करें
Ctrl + Yपिछली इंट्री को रिपीट करें
Ctrl + Zपिछले परिवर्तन को वापस लायें

Ms Excel Shortcut Keys-3 (एमएस एक्सेल के शॉर्टकट की-3)

Shortcut KeyExplanation
Ctrl + :वर्तमान समय डालें
Ctrl + ;आज की डेट डालने के लिए
Ctrl + `Changes between displaying cell values or formulas in the worksheet.
Ctrl + ’उपरोक्त सेल से एक फ़ॉर्मूला की कॉपी बनाएं
Ctrl + –चयनित किये गए column या row को हटायें
Ctrl ++इन्सर्ट
Ctrl + /Selects the array containing the active cell.
Ctrl + \Selects the cells that have a static value or don’t match the formula in the active cell.
Ctrl + [Selects all cells referenced by formulas in the highlighted section.
Ctrl + ]Selects cells that contain formulas that reference the active cell.
Ctrl + Shift + ”Copies value from the cell above.
Ctrl + Shift + =एक नया column या row जोड़ें
Ctrl + Shift + ~जनरल फॉर्मेट के लिए
Ctrl + Shift + @टाइम फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
Ctrl + Shift + !कॉमा फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
Ctrl + Shift + $करेंसी फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
Ctrl + Shift + #डेट फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
Ctrl + Shift + %परसेंटेज फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
Ctrl + Shift + ^एक्सपोंशियल फॉर्मेटिंग को अप्लाई करें
Ctrl + Shift + *करंट रीजन को सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl + Shift + &चुने हुए सेल में आउटलाइन बाउंड्री के लिए
Ctrl + Shift + _बॉर्डर को हटायें
Ctrl + Shift + (Row को दिखाएँ
Ctrl + Shift + )Columns को दिखाएँ
Ctrl + Shift + {Selects all cells directly or indirectly referenced by formulas in the highlighted section.
Ctrl + Shift + }Selects cells that contain formulas that directly or indirectly reference the active cell.
Ctrl + Shift + | (pipe)Selects the cells within a column that don’t match the formula or static value in the active cell.
Ctrl + Enterएक सेल के सभी कॉलम में एक ही चीज भरना
Ctrl + Spacebarएक पूरा कॉलम सलेक्ट करना
Ctrl + Shift + Spacebarएक वर्कशीट पूरा सलेक्ट करें
Ctrl + Homeशीट के पहले डब्बे में जाने के लिए
Ctrl + Endवर्कशीट के आखरी सेल में जाने के लिए
Ctrl + Tabअगली वर्कबुक को एक्टिवेट करने के लिए
Ctrl + Shift + Tabपिछली वर्कबुक को एक्टिवेट के लिए
Ctrl + Shift + Aफार्मूला में आर्ग्यूमेंट्स नाम डालने के लिए
Ctrl + Shift + Fफोंट्स के लिए ड्रॉप डाउन मेन्यु खोलने के लिए
Ctrl + Shift + Oउन सभी सेल्स को सलेक्ट करें जिसमें कमेंट है
Ctrl + Shift + Pपॉइंट की साइज की ड्रॉप डाउन मेन्यु के लिए

Ms Excel Shortcut Keys-4 (एमएस एक्सेल के शॉर्टकट की-4)

Shortcut KeyExplanation
Shift + Insertजो भी क्लिपबोर्ड में कॉपी किया है उसको पेस्ट करने के लिए
Shift + Page UpIn a single column, highlight all cells above that are selected.
Shift + Page DownIn a single column, highlight all cells above that are selected.
Shift + Homeकर्सर की बायीं तरफ के सभी टेक्स्ट हाईलाईट करें
Shift + Endकर्सर की दायीं तरफ के सभी टेक्स्ट हाईलाईट करें
Shift + Up ArrowExtends the highlighted area up to one cell.
Shift + Down ArrowExtends the highlighted area down one cell.
Shift + Left ArrowExtends the highlighted area left one character.
Shift + Right ArrowExtends the highlighted area right one character.
Alt + TabCycles through applications.
Alt + SpacebarOpens the system menu.
Alt + BackspaceUndo.
Alt + EnterWhile typing text in a cell, pressing Alt+Enter will move to the next line, allowing for multiple lines of text in one cell.
Alt + =Creates a formula to sum all of the above cells.
Alt + ’Allows formatting on a dialog box.

Ms Excel Shortcut Keys-5 (एमएस एक्सेल के शॉर्टकट की-5)

Shortcut KeyExplanation
F1हेल्प मेन्यु खोलें
F2सलेक्ट किये गए सेल एडिट करें
F3नाम पेस्ट करने के लिए
F4पिछला एक्शन रिपीट करने के लिए
F5नया पेज
F6अगली विंडो
F7स्पेलिंग चेक करने के लिए
F8एक्सपांड मोड के लिए
F9सब वर्कबुक को रीकेल्युकुलेट करें
F10मेन्यु बार को एक्टिवेट करें
F11नए चार्ट के लिए
F12सेव करने का विकल्प
Shift + F1ये क्या है जानने के लिए
Shift + F2यूजर को सेल के कमेंट एडिट करने की अनुमति दें
Shift + F3एक्सेल फ़ॉर्मूला विंडो खोलें
Shift + F5सर्च बॉक्स के लिए
Shift + F6पिछले पेज पर जाने के लिए
Shift + F8Add to selection.
Shift + F9Performs calculate function on the active sheet.
Ctrl + F3एक्सेल नैम मैनेजर को खोलें
Ctrl + F4वर्तमान विंडो को बंद करें
Ctrl + F5विंडो साइज रीस्टोर करने के लिए
Ctrl + F6अगली वर्कबुक के लिए
Ctrl + Shift + Fपिछली वर्कबुक पर जाने के लिए
Ctrl + F7विंडो को मूव करने के लिए
Ctrl + F8विंडो की साइज करने के लिए
Ctrl + F9खुली हुई विंडो को मिनीमाइज के लिए
Ctrl + F10खुली हुई विंडो की साइज मैक्सिमाइज करने के लिए
Ctrl + F11मैक्रो शीट डालें
Ctrl + F12एक फ़ाइल खोलें
Ctrl + Shift + F3रो और कॉलम के नाम पर सूचि बनाने के लिए
Ctrl +Shift + F6पिछली विंडो में जाने के लिए
Ctrl + Shift + F12प्रिंट करने के लिए
Alt + F1एक चार्ट इन्सर्ट करें
Alt + F2सेव करने का विकल्प
Alt + F4वर्कबुक से बाहर जाने के लिए
Alt + F8मैक्रो डायलॉग बॉक्स के लिए
Alt + F11सामान्य विजयुल एडिटर खोलें
Alt + Shift + F1एक नई वर्कशीट बनाएं
Alt + Shift + F2खुली हुई वर्कशीट को सुरक्षित करें

यह भी पढ़ें:-

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क क्या होता है ?

कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण शब्दावली

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रश्नोत्तर-1

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रश्नोत्तर-1

यहाँ पर हमने कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी (Computer & Information Technology) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!