सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-23
सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-23

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-23

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य ज्ञान (GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

Q1. मुस्लिम लीग ने अलग मुस्लिम राज्य का समर्थन किया था –




Answer is (D) 1940 ई. के लाहौर अधिवेशन में ✓

Q2. रणथम्भौर क्या था ?




Answer is (B) एक राजपूत दुर्ग ✓

Q3. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक थे –




Answer is (C) विवेकानन्द ✓

Q4. महात्मा बुद्ध को कहाँ ज्ञान प्राप्त हुआ था ?




Answer is (D) बोधगया ✓

Q5. ‘इन्कलाब’ का नारा किसने दिया ?




Answer is (A) भगत सिंह ✓

Q6. लोदी वंश का संस्थापक है ?




Answer is (C) बहलोल लोदी ✓

Q7. माप तौल की व्यवस्था किसके शासनकाल में लागू हुई ?




Answer is (C) अलाउद्दीन खिलजी ✓

Q8. शेरशाह का मकबरा कहाँ अवस्थित है ?




Answer is (C) सासाराम ✓

Q9. महमूद गजनवी के आक्रमण का सामना करने वाला भारतीय शासक कौन था ?




Answer is (B) राजा जयपाल ✓

Q10. कनिष्क का दरबारी चिकित्सक कौन था ?




Answer is (A) चरक ✓

यह भी पढ़ें:-

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-22

विश्व के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुख्यालय

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-24

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!