यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य ज्ञान (GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट–
Q1. महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी ?
Answer is (B) 30 जनवरी, 1948 ✓
Q2. वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना जाता था ?
Answer is (C) पाटलिपुत्र ✓
Q3. 1930 की प्रसिद्ध नमक यात्रा का नाम क्या था ?
Answer is (B) दांडी यात्रा ✓
Q4. वन्दे मातरम् गीत के लेखक थे –
Answer is (A) बंकिमचन्द्र ✓
Q5. कौनसा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था ?
Answer is (C) सी. राजगोपालाचारी ✓
Q6. सर्वप्रथम किसने कहा कि, “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” ?
Answer is (B) बाल गंगाधर तिलक ✓
Q7. मोहनजोदड़ो को निम्नलिखित नामों में से किस एक नाम से भी जाना जाता है ?
Answer is (D) माउण्ट ऑफ डेड ✓
Q8. ‘शाहनामा’ किसकी कृति है ?
Answer is (A) फिरदौसी ✓
Q9. फतेहपुर सीकरी की स्थापना का श्रेय किसे जाता है ?
Answer is (B) शाहजहाँ ✓
Q10. 1857 के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था ?