सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट
सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-22

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य ज्ञान (GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

Q1. अन्तिम मुगल शासक बहादुरशाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?




Answer is (C) रंगून ✓

Q2. महात्मा गांधी की पत्नी का नाम क्या था ?




Answer is (A) कस्तूरबा ✓

Q3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे –




Answer is (B) ए. ओ. ह्यूम ✓

Q4. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी ?




Answer is (C) आत्माराम पांडुरंग ✓

Q5. चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी ?




Answer is (B) ग्रामीण स्वायत्तता ✓

Q6. निम्नलिखित में से किस शासक ने ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माण करवाया था ?




Answer is (C) शेरशाह सूरी ✓

Q7. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह नगर स्थित है ?




Answer is (A) लोथल ✓

Q8. भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले किसके समय में हुई थी ?




Answer is (C) लॉर्ड कैनिंग ✓

Q9. 9 अगस्त, 1942 को शुरू होने वाले भारत छोड़ो आन्दोलन के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों की अन्य कौनसी सनसनीखेज कार्यवाही 9 अगस्त को की गई थी ?




Answer is (D) काकोरी कांड की लूट ✓

Q10. निम्नलिखित में से कौनसी बात भक्ति आन्दोलन तथा सूफी आन्दोलन में साझी नहीं है ?




Answer is (B) मूर्ति पूजा ✓

यह भी पढ़ें:-

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-21

किस खेल में कितने खिलाड़ी होते है ?

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-24

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!