सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट
सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-20

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य ज्ञान (GK) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

Q1. भारत सरकार ने खेल प्राधिकरण की स्थापना किस वर्ष में की थी ?




Answer is (A) जनवरी, 1984 ✓

Q2. स्थानीय स्वशासन के किस स्तर पर पंचायती राजव्यवस्था की संरचना हुई है ?




Answer is (B) ग्राम एवं खण्ड स्तर ✓

Q3. संविधान के अनुच्छेद 335 का संबंध किस विषय से है ?




Answer is (C) अनुसूचित जातियों/जनजातियों के सदस्यों को नियुक्तियों में आरक्षण प्रशासन की दक्षता बनाए रखने की संगति के अनुसार ✓

Q4. एशिया में द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात अपने को स्वाधीन घोषित करने वाला पहला देश था –




Answer is (A) भारत ✓

Q5. फीफा विश्व कप 2022 कहां आयोजित किया जाएगा ?




Answer is (A) कतर ✓

Q6. हिंद महासागर के पास स्थित सबसे छोटा देश कौन-सा है ?




Answer is (B) मालदीव ✓

Q7. नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हैं ?




Answer is (B) विद्या देवी भंडारी ✓

Q8. बीरबल का असली नाम था –




Answer is (C) महेश दास ✓

Q9. सबसे पहले म्यूचुअल फंड प्रारंभ किया –




Answer is (C) U.T.I ने ✓

Q10. ‘नास्कॉम’ क्या है ?




Answer is (D) अमेरिका का शेयर बाजार ✓

यह भी पढ़ें:-

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-19

Great people and their important works

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Check Also

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट

सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ प्रैक्टिस सेट-24

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान (GK) वस्तुनिष्ठ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!