मध्यप्रदेश के उत्सव एवं समारोह | Festivals and celebrations of Madhya Pradesh

Festivals and celebrations of Madhya Pradesh

यहाँ पर हमने मध्यप्रदेश के उत्सव एवं समारोह (Festivals and celebrations of Madhya Pradesh) का विस्तृत वर्णन किया है। मध्यप्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में उत्सव, समारोह (Festivals and celebrations) आदि से संबंधित कई बार प्रश्न पूछें जाते है। इसलिए परीक्षा की दृष्टि से यह टॉपिक महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आप मध्यप्रदेश की विभिन्न एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो मध्यप्रदेश के इन उत्सव एवं समारोह की जानकारी आपको होना चाहिए।

मध्यप्रदेश के उत्सव एवं समारोह (Festivals and celebrations of Madhya Pradesh)

(1) मध्य प्रदेश समारोह

नई दिल्ली में मैं इस समारोह का आयोजन किया जाता है। मध्य प्रदेश की संस्कृति विरासत की झलकियां प्रस्तुत की जाती हैं। समारोह में गायन, नृत्य, वादन, चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होता है। यह समारोह एक सप्ताह तक चलता है।

(2) खजुराहो नृत्य समारोह

चंदेल राजाओं की नगरी खजुराहो में इस अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य का आयोजन किया जाता है। खजुराहो नृत्य समारोह मध्यप्रदेश का ही नहीं बल्कि भारत का सबसे बड़ा नृत्य समारोह है। जिसमें उत्तर एवं दक्षिण भारत की नृत्य शैलियों का अनोखा संगम होता है। इसका उद्देश्य पर्यटन को प्रोत्साहन और खजुराहो की विरासत को संरक्षण देना है।

(3) तानसेन समारोह

ग्वालियर में तानसेन की याद को अमर बनाने के लिए तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है। यह शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश का एक प्रतिष्ठित समारोह है। देश के शीर्ष संगीतज्ञ गायक एवं वादक इस समारोह में भाग लेते हैं।

(4) कालिदास समारोह

कालिदास की स्मृति को अमर बनाने के लिए कालिदास अकादमी द्वारा उज्जैन में इस समारोह का आयोजन किया जाता है। यह समारोह एक सप्ताह तक चलता है। इस समारोह में परंपरागत रंगमंच प्रदर्शन, परिसंवाद, वाद-विवाद, नाट्य प्रदर्शन एवं चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन होता है।

(5) उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत समारोह

मैहर में बाबा अलाउद्दीन खां की याद में इस समारोह का आयोजन होता है। बाबा की ख्याति किसी एक वाद्य में नहीं थी अपितु सभी वाद्य यंत्र बजाने में वे निपुण थे। इसलिए इस समारोह शास्त्रीय संगीत की विविधतापूर्ण प्रस्तुति होती है। समारोह का प्रमुख आकर्षण ‘मैहर बैण्ड’ है।

(6) ध्रुपद समारोह

यह समारोह भोपाल में आयोजित किया जाता है। यह संगीत की ध्रुपद विधा को बढ़ावा देने के लिए गुरु-शिष्य परंपरा के आधार पर आयोजित किया जाता है।

(7) मालवा उत्सव

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृत विभाग द्वारा 1991 से प्रतिवर्ष इंदौर, उज्जैन एवं मांडू में आयोजित किया जाता है। मालवी शैली की नृत्य प्रस्तुति एवं कलाकारों की शोभायात्रा निकलती है।

(8) निमाड उत्सव

मध्य प्रदेश के निमाड़ के महेश्वर (खरगोन) में यह उत्सव मनाया जाता है। सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाता है।

(9) ओरछा उत्सव

टीकमगढ़ में आयोजित होने वाले इस उत्सव में बुंदेलखंड के कलाकारों का नृत्य, गायन, वादन प्रदर्शित किया जाता है।

(10) दुर्लभ वाद-विनोद समारोह

इस समारोह का आयोजन भोपाल में किया जाता है। देश में यह अपनी किस्म का का अनोखा समारोह है। प्राचीन से लेकर वर्तमान तक के सभी वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन होता है।

(11) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ समारोह

इस समारोह का आयोजन शाजापुर में होता है। बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं।

(12) सुभद्रा कुमारी चौहान समारोह

(जबलपुर) वीर रस की ओजस्वी कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की याद में जबलपुर में इस समारोह का आयोजन होता है।

(13) उस्ताद अमीर खाँ संगीत समारोह

सुप्रसिद्ध सितार वादक अमीर खाँ की याद में यह समारोह इंदौर शहर में आयोजित किया जाता है। जिसमें देश के प्रमुख सांस्कृतिक एवं शास्त्रीय संगीत से जुड़ी हस्तियां भाग लेती हैं।

मध्य प्रदेश के प्रमुख समारोह एवं उनके स्थल

क्र.समारोहस्थल
1.कालिदास समारोह (1957)उज्जैन
2.खजुराहो नृत्य समारोह (1976)खजुराहो
3.तानसेन समारोह (1980)ग्वालियर
4.आमिर खाँ संगीत समारोहइंदौर
5.ध्रुपद समारोहभोपाल
6.मध्यप्रदेश उत्सव समारोह (1982)दिल्ली
7.ओरछा उत्सव (1994)टीकमगढ़
8.मालवा उत्सव (1991)इंदौर, उज्जैन, माण्डू
9.उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत समारोहमैहर (सतना)
10.पद्माकर समारोहसागर
11.सुभद्रा कुमारी चौहान समारोहजबलपुर
12.माखनलाल चतुर्वेदी समारोहखंडवा
13.निमाड़ उत्सव (1994)महेश्वर (खरगोन)
14.दुर्लभ वाद-विनोद समारोहभोपाल
15.टेपा सम्मेलनउज्जैन
16.किशोर कुमार समारोहखंडवा
17.जनजाति फिल्मी उत्सवइंदौर
18.तुलसी समारोहचित्रकूट
19.लोकरंग समारोहमध्य प्रदेश
20.मध्यपर्वभोपाल
21.लता मंगेशकर सुगम संगीत समारोहइंदौर
22.बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ स्मृति समारोहशाजापुर

यह भी पढ़ें:-

मध्यप्रदेश पुलिस के महानिरीक्षक/महानिदेशक

मध्यप्रदेश की प्रमुख लोकचित्र कला

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!