यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोंत्तर सेट (MP GK Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है, जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK General Knowledge) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
MP GK Objective Q&A Set (म.प्र. सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न) –
Q1. जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश में सबसे कम लिंगानुपात वाला सम्भाग है –
Q2. देवास जिले में कौन सी नदी प्रवाहित होती है ?
Q3. निम्न में से किसे पूर्वी पठार कहा जाता है ?
Q4. लाल-पीली मिट्टी में किसकी अधिकता होती है ?
Q5. तेन्दूपत्ता सर्वाधिक किस राज्य में एकत्रित किया जाता है ?
Q6. लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसन्धान संस्थान कीस्थापना कहाँ की गई है ?
Q7. ओरिएंट पेपर मिल कहाँ स्थित है ?
Q8. सोन नदी बिहार के किस स्थान पर गंगा नदी में मिलती है ?
Q9. बेतवा नदी का प्राचीन नाम है ?
Q10. टोंस नदी किस नदी की सहायक है ?
यह भी पढ़ें:-
(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)