मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रैक्टिस सेट -9
यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोंत्तर सेट (MP GK Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है, जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK General Knowledge) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
MP GK Objective Q&A Set (म.प्र. सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न)–
Q1. मध्य प्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई ?
Answer is (A) वर्ष 1941 ✓
Q2. नरेन्द्र तिवारी स्मृति पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Answer is (D) पत्रकारिता ✓
Q3. कालिदास सम्मान की शुरुआत कब हुई थी ?
Answer is (A) वर्ष 1980 ✓
Q4. मध्य प्रदेश उत्सव/समारोह कहाँ पर मनाया जाता है ?
Answer is (A) दिल्ली ✓
Q5. बुन्देलखण्ड का मुख्य लोकनृत्य कौन-सा है ?
Answer is (A) राई स्वांग ✓
Q6. अमजद अली खाँ क्यों प्रसिद्ध हैं ?
Answer is (B) सरोद वादन ✓
Q7. मध्य प्रदेश सरकार ने सर्वप्रथम पर्यटन नीति कब घोषित की थी ?
Answer is (A) 2010 ✓
Q8. काजल रानी गुफा कहाँ स्थित है ?
Answer is (A) ओंकारेश्वर ✓
Q9. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
Answer is (B) ग्वालियर ✓
Q10. मध्य प्रदेश में मानव विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ?