यहाँ पर हमने बजट (Budget) तथा VAT (वैट) से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य दिए है जो कई बार विभिन्न कॉम्पटीटिव परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईबीपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको बजट (Budget) तथा VAT (वैट) से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को आवश्यक रूप से पढ़ लेना चाहिए।
बजट (Budget) तथा VAT (वैट) से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य –
➢ बजट शब्द फ्रेंच शब्द Bougette से बना है। जिसका अर्थ ‘चमड़े का थैला’ होता है।
➢ सबसे पहले 1803 में बजट शब्द का प्रयोग फ्रांस में आय – व्यय के रूप में प्रारंभ किया गया।
➢ बजट का प्रारंभ इंगलैंड में माना जाता है।
➢ भारत में बजट पद्धति का संस्थापक एवं जन्मदाता जेम्स विल्सन को कहा जाता है।
➢ बजट समवर्ती सूची में आता है।
➢ सबसे पहले बजट लोकसभा में पेश होता है उसके बाद राज्य सभा में जाता है।
➢ सामान्य बजट को वित मंत्री फरवरी माह के अंतिम कार्य दिवस को पेश करता है जिसकी रचना का दायित्व वित्त मंत्रालय पर होता है।
➢ सामान्य बजट 109 माँगों (103 लोक व्यय से तथा 6 सुरक्षा व्यय से) में विभाजित रहता है।
➢ रेल बजट को रेल मंत्री पेश रता है। तथा रेल बजट में कुल 23 माँगे होती है।
➢ रेल बजट को सामान्य बजट से अलग एकवर्थ समिति की संस्तुति पर 1924-25 में किया गया।
➢ स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवम्बर, 1947 को आर. के. षन्मुखम् चेट्टी ने पेश किया।
➢ जॉन मथाई को वर्ष 1950 में गणतंत्र भारत का पहला बजट पेश करने का गौरव हासिल हुआ।
➢ भारत में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले व्यक्ति मोरारजी देसाई (10 बार) थे।
➢ भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच का अंतर बजटीय घाटा कहलाता है।
➢ आउटकम बजट पहली बार 25 अगस्त, 2005 को पी. चिदम्बरम् ने प्रस्तुत किया था।
➢ शून्य आधारित बजट का अर्थ है – ‘हर बार बिल्कुल नये सिरे से बजट तैयार करना।’
➢ भारत में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम राजीव गाँधी ने 1987-88 में पेश किया था।
➢ बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा केवल लोकसभा में पेश किया जाता है राज्य सभा में नहीं।
➢ संविधान का अनुच्छेद -112 में वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) तैयार करने का उल्लेख है।
➢ VAT (अप्रत्यक्ष कर) की संस्तुति 1976 में लक्ष्मीकांत झा समिति ने दी थी।
➢ वैट का संबंध बिक्री कर (व्यापार कर) से है।
➢ विश्व में VAT (मूल्य संवर्द्धित कर) को सर्वप्रथम लागू करने वाला देश फ्रांस (1954 में) है।
➢ मौरिस लौरे फ्रेंच कर प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक, प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने 10 अप्रैल 1954 को वैट पेश किया, हालांकि जर्मन उद्योगपति डॉ॰ विल्हेम वॉन सीमेंस ने 1918 में इस अवधारणा का प्रस्ताव दिया था।
➢ भारत में वैट 1 अप्रैल, 2005 से 22 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में लागू है।
➢ VAT लागू करने वाला भारत का पहला राज्य हरियाणा तथा अंतिम राज्य उत्तर प्रदेश है।
➢ वर्ष 1994-95 में पहली बार सेवा कर को लगाया गया।
➢ ‘सेनवैट’ उत्पाद शूल्क कर से संबंधित है।
➢ कर ढाँचे में सुधार के लिए सुझाव देने हेतु चेलैया समिति का गठन अगस्त, 1991 में हुआ।
➢ केंद्रीय बजट 2020-21 की थीम “ईज ऑफ लिविंग” थी।
➢ केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार, भारत में 6 कर दरें (5,10,15,20,25,30) हैं। भारत में आयकर की उच्चतम दर 30% है। भारत में कर लगाने की अधोगामी विधि अपनायी जाती है।
➢ बजट पेश करने के लिए लाल रंग वाला बैग लाने की परंपरा 1860 में शुरू हुई थी जब “विलियम एवर्ट ग्लैडस्टोन” ब्रिटिश राजकोष के चांसलर थे। वे अपने लंबे-लंबे बजट भाषण के लिए प्रसिद्ध थे और उनका बजट भाषण लगभग 5 से 6 घंटे तक चलता था। इस तरह के लंबे बजट भाषण के लिए आवश्यक फाइलों और दस्तावेजों को सही ढ़ंग से संसद (हाउस ऑफ कॉमन्स) तक ले जाने के लिए उन्हें एक बॉक्स/बैग की जरूरत महसूस हुई।
➢ भारत के संविधान में केंद्र को ‘राज्यों का संघ’ कहा गया है। इसी कारण संघ के बजट को “केंद्रीय बजट” (union budget) कहा जाता है।
➢ रेल बजट को आम बजट के साथ 2016 में जोड़ दिया गया।
केंद्रीय बजट (Budget) पर आधारित महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्न –
Q1. निम्नलिखित में से किसने भारत में पहला बजट प्रस्तुत किया ?
(A) विलियम हॉक्स
(B) जेम्स विल्सन ✔
(C) लॉर्ड पामरस्टन
(D) जॉन पार्किंसन
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा दस्तावेच संसद के बजट के हिस्से के रूप में शामित नहीं है ?
(A) वार्षिक वित्तीय विवरण
(B) वित्त विधेयक
(C) मैक्रोइकॉनोमिक फ्रेमवर्क स्टेटमेंट
(D) मौद्रिक नीति पर वक्तव्य ✔
Q3. स्वतंत्र भारत के पहले केंद्रीय बजट की घोषणा ……… को की गई।
(A) 18 अगस्त 1947
(B) 26 नवंबर 1947 ✔
(C) 4 मार्च 1948
(D) 3 जुलाई 1948
Q4. भारत के किस वित्त मंत्री ने बजट को अधिकतम बार प्रस्तुत किया है ?
(A) शनमुखम शेट्टी
(B) मनमोहन सिंह
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) मोरारजी देसाई ✔
Q5. केंद्रीय बजट 2020-21 स्वतंत्र भारत का _ बजट है।
(A) 71 वां
(B) 72 वां
(C) 73 वां ✔
(D) 74 वां
Q6. रेल बजट को आम बजट के साथ कब जोडा गया था ?
(A) 2016 ✔
(B) 2015
(C) 2014
(D) 2008
Q7. हाल के बजट में सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कर समाप्त कर दिया गया है ?
(A) लाभांश विवरण कर (DDT) ✔
(B) वैकल्पिक न्यूनतम कर (AMT)
(C) न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT)
(D) लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स (LTCG)
Q8. निम्नलिखित में से कौन सी योजना के लाभार्थी अब केसीसी (KCC) योजना के तहत शामिल होंगे ?
(A) प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना
(B) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
(C) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ✔
(D) प्रधानमंत्री कृषि कल्याण योजना
Q9. निम्लिखित में से कौन सा विषय बजट 2020-21 में उल्लेखित नहीं है ?
(A) सतत विकास ✔
(B) इंस्पेरशनल इंडिया
(C) आर्थिक विकास
(D) केयरिंग सोसायटी
Q10. निम्लिखित में से किस समिति की सिफारिशों पर रेल बजट 1924 में आम बजट से अलग किया गया था ?
(A) हंटर समिति
(B) अक्कर्थ समिति ✔
(C) मुदिमन समिति
(D) हिल्टन युवा समिति
यह भी पढ़ें:-
☛ माउंट एवरेस्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
☛ भारत की प्रमुख स्वतंत्र संस्थाएं
(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)