यहाँ पर हमने परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को पंचायती राज व्यवस्था सॉल्वड पेपर सेट (Panchayati Raj System Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज व्यवस्था सब्जेक्ट पर आधारित है और कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !
पंचायती राज (Panchayati Raj) व्यवस्था सॉल्वड पेपर सेट–
Topic– ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज व्यवस्था
Total Questions– 20
Q1. निम्नलिखित में से कौन सी बीमा कंपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पॉलिसी जारी करती है ?
Q2. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन कब शुरू किया गया था ?
Q3. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ___ को मनाया जाता है ?
Q4. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय कामधेनु पशु प्रजनन केंद्र की स्थापना की जा रही है ?
Q5. मध्य प्रदेश का सबसे अच्छा गुणवत्ता वाला गेहूं कौन सा है ?
Q6. मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम को निम्नलिखित जिलों में से किसमें एक गहन दृष्टिकोण के साथ कार्यान्वित किया गया है ?
Q7. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला नहीं है ?
Q8. आई ए वाई (IAY) किस मूलभूत आवश्यकता को पूर्ण करता है ?
Q9. समन्वित बाल विकास योजना कब प्रारंभ हुई थी ?
Q10. मध्यप्रदेश पशु नियंत्रण अधिनियम ___में अधिनियमित किया गया था।
Q11. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई कृषि जनगणना 2010-11 के अनुसार निवल (Irrigated) सिंचाई क्षेत्र___मिलियन हेक्टेयर था।
Q12. 2003 में फसल बीमा योजनाओं के कार्यान्वयन और प्रशासन के लिए निम्नलिखित में से किसे स्थापित किया और कारोबार शुरू किया ?
Q13. किस अवधि के लिए प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMSKY) कार्यान्वित की जा रही है –
Q14. मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना (MPRLP) निम्न को प्रोत्साहित करता है –
Q15. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से कौन मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
Q16. ग्राम सभा की बैठकों का संयोजन कौन करता है ?
Q17. ‘हमारा गाँव हमारा राज’ निम्नलिखित से संबंधित प्रकाशन है –
Q18. मध्य प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि का प्रतिशत कितना है ?
Q19. मध्यप्रदेश की फसलों में किसका रकबा जाता है ?
Q20. मध्य प्रदेश का निम्न जिला-समूह ज्वार का क्षेत्र कहलाता है ?