shareer ke rog dvaara unase prabhaavit ang
shareer ke rog dvaara unase prabhaavit ang

शरीर के रोग द्वारा उनसे प्रभावित अंग

यहाँ पर हमने शरीर के रोग द्वारा उनसे प्रभावित अंगों की सूची तैयार की है। इस सूची से कई बार कॉम्पटीटिव एग्जाम में प्रश्न पूछें जाते है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको शरीर के रोग द्वारा उनसे प्रभावित अंगों को आवश्यक रूप से याद कर लेना चाहिए।

शरीर के रोग द्वारा उनसे प्रभावित अंग

रोगप्रभावित अंग
पर्किंसन्समस्तिष्क
टायफाइडआँत
एग्जीमात्वचा
पीलियायकृत
प्लूरिसीछाती
गठिया या मेटिज़्मजोड़ों में
केंटरेक्ट, ग्लाइकोमाआँखें
दादत्वचा
हेपेटाइटिस बीयकृत
रिकेट्सहड्डियां
निमोनियाफेफड़े
एथलीट फुटपैर
सिफिलिसजनन अंग
क्रिप्टोकॉक्सिसस्नायुतंत्र
कालीखाँसीश्वसन तंत्र
प्लेगफेफड़े , लालरुधिर कणिकाएं
ट्रैकोमाअग्न्याशय, गुर्दे तथा आँखें
डायबिटिजअग्न्याशय, गुर्दे तथा आँखें
टिटनेसतंत्रिका तंत्र, मांसपेशी
पायरियादाँत तथा मसूड़े
घेंघाथायराइड ग्रंथि
हैजाआँत, आहारनाल
कुष्ठत्वचा, तंत्रिकाएं
दस्तबड़ी आंत
छाले होनागला व मुंह
आर्थाराइटिसजोड़ों की सूजन
अतिसारआंत का अग्रभाग
डिफ्थिरियागला, श्वास नली
काला अजाररुधिर, प्लीहा, अस्थिमज्जा
मेनिनजाइटिसस्पाइनल कार्ड (रीढ़), मस्तिष्क

यह भी पढ़ें:-

वैज्ञानिक उपकरण और उनके आविष्कारक

विटामिनों की कमी से होने वाले रोग एवं उनके रासायनिक नाम

Check Also

Discovery Of Medical Sciences

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कार । The invention related to Medical science

चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कारों (Discovery Of Medical Science) से सम्बंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!