यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के प्रश्न कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पटीटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईबीपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, कांस्टेबल, पटवारी, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आप कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न सेट के माध्यम से अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते है।
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न सेट–
Q1. निर्दिष्ट कीजिए निम्नलिखित कथन सही है यागलत। (1) एक प्रिंटर या तो इंपैक्ट हो सकता है या नॉन इंपैक्ट। (2) डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर में, अलग-अलग शीट्स की अपेक्षा, सतत पेपर का उपयोग किया जा सकता है। (3) एक प्लॉटर (plotter), स्याही पेन का उपयोग करके, उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स या आरेखण उत्पन्न कर सकता है।
Q2. निम्नलिखित में से क्या सी.आर.टी (CRT) डिस्प्ले द्वारा, डेटा के विजुअल प्रदर्शन के लिए प्रयोग किया जाता है ?
Q3. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संबंध में पी.डी.ए (PDA) का पूर्ण रूप है –
Q4. Which of the following is a sequential access memory (अनुक्रमिक एक्सेस मेमोरी) ?
Q5. निम्नलिखित में से किसमें डाटा और निर्देश होते हैं, जो सीपीयू (CPU) द्वारा वर्तमान स्थिति में उपयोग किये जाते है ?
Q6. अन्य अवयवों के साथ माइक्रोप्रोसेसर जिस आधार से जुड़ा होता है, उसे _____ कहा जाता है।
Q7. सन् 1964 में किसके द्वारा माउस का अविष्कार किया गया ?
Q8. प्रोग्रामिंग भाषाओं के संबंध में, फोरट्रान (FORTRAN) का पूर्ण रूप है ?
Q9. एंटीवायरस एक ____ सॉफ्टवेयर है।
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा एक फ्रीवेयर (Freeware) है ?