General Hindi Objective Q&A
General Hindi Objective Q&A

सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-2

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर आप अपनी सामान्य हिंदी का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ/बता सकते है। धन्यवाद !

सामान्य हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

Q1. अतुन का पर्यायवाची शब्द है –




Answer is (C) कामदेव ✓

Q2. उसी तपस्वी से लम्बे थे, देवदार दो चार खड़े। इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?




Answer is (B) प्रतीप ✓

Q3. सुधा का पर्यायवाची शब्द नहीं है –




Answer is (D) क्षीर ✓

Q4. ‘यौगिक’ शब्द कौन सा है ?




Answer is (B) पाठशाला ✓

Q5. अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा ?




Answer is (C) शक्ति के अनुसार ✓

Q6. निम्नांकित में कौन सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?




Answer is (B) बिकाऊ ✓

Q7. नायक में प्रयुक्त संधि का नाम है –




Answer is (D) अयादि संधि ✓

Q8. भारत में हिंदी भाषी राज्य है –




Answer is (B) 10 ✓

Q9. ‘गंगा से उत्पन्न’ होने वाले को कहते हैं –




Answer is (A) गांगेय ✓

Q10. किस शब्द में वृद्धि संधि है ?




Answer is (B) सदैव ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!