MP Patwari General Knowledge Solved Paper
MP Patwari General Knowledge Solved Paper

एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट-1

यहाँ पर हमने एमपी पटवारी परीक्षा की दृस्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट (MP Patwari General Knowledge Solved Paper Set) के माध्यम से तैयार किये है। यह महत्वपूर्ण प्रश्न कई पुरानी एग्जाम में पूछें जा चुके है तथा आने वाली एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यह प्रश्न किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से बता या पूछ सकते है। धन्यवाद !

एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट

Topic– General Knowledge
Total Questions– 20

Q1. विंध्यांचल पर्वत श्रंखला की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?




Answer is (B) सदभावना शिखर / गुडविल चोटी ✓

Q2. हिंदी व्यंग लेखन के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा कौन सा पुरस्कार/सम्मान प्रदान किया जाता है ?




Answer is (C) शरद जोशी सम्मान ✓

Q3. मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी कौन-सी है ?




Answer is (B) धूपगढ़ ✓

Q4. विक्टोरिया मेमोरियल कहां स्थित है ?




Answer is (A) कोलकाता ✓

Q5. हमारे देश में आयोजित इस कार्यक्रम का नाम क्या है, जिसका लक्ष्य प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना है ?




Answer is (A) ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड ✓

Q6. स्माइलिंग बुद्धा के नाम से किसे जाना जाता है ?




Answer is (B) भारत के पहले सफल परमाणु बम परीक्षण के लिए कोड नाम ✓
व्याख्या – भारत द्वारा मई 1998 में पोखरण-II परीक्षणों के तहत पांच विस्फोटों की श्रंखला है। भारत द्वारा पहला परमाणु परीक्षण, मई 1974 में किया गया था, जिसका कोड नाम ‘स्माइलिंग बुद्ध’ (Smiling Buddha) था।


Q7. भारत के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का पहला कप्तान कौन था ?




Answer is (C) अजीत वाडेकर ✓

Q8. वर्तमान में, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) कौन है ?




Answer is (A) गिरीश चंद्र मुर्मू ✓

Q9. भारत में कौन सी संस्था एक लोकप्रिय विज्ञान मासिक, साइंस रिपोर्टर का प्रकाशन करती है ?




Answer is (B) NISCAIR ✓

Q10. विधानसभा में जीएसटी कानून पारित करने वाला भारत का प्रथम राज्य था ?




Answer is (B) असम ✓

Q11. Wood Science and Technology संस्थान कहाँ स्थित है ?




Answer is (A) बैंगलोर ✓

Q12. भारत की ‘सर्वोच्च विधि’ है –




Answer is (C) संविधान ✓

Q13. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भोपाल के सबसे निकट बहती है ?




Answer is (B) बेतवा ✓

Q14. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे ज्यादा है ?




Answer is (C) जबलपुर ✓

Q15. निम्नांकित में से किस देशी रियासत के प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मिलित नहीं हुए –




Answer is (D) हैदराबाद ✓

Q16. विश्व का सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादक देश निम्नलिखित में से कौन-सा है ?




Answer is (D) दक्षिण अफ्रीका ✓

Q17. निम्न में से कौन एक असदस्य है लेकिन वह संसद की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?




Answer is (A) महान्यायवादी ✓

Q18. उच्चतम न्यायालय किसके लिए संरक्षक (अभिभावक) है ?




Answer is (C) मूल अधिकार ✓

Q19. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?




Answer is (D) जमुना पीडी सिंह ✓

Q20. ‘पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है –




Answer is (B) दादाभाई नैरोजी ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!