यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य ज्ञान का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट–
Q1. जापान की मुद्रा कौनसी है ?
Answer is (D) येन ✓
Q2. निम्नलिखित में से कौन भारत का वर्तमान उपराष्ट्रपति है ?
Answer is (A) वेंकैया नायडू ✓
Q3. हर वर्ष……..को ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है ?
Answer is (B) 16 सितम्बर ✓
Q4. भारतीय वायुसेना दिवस………..को मनाया जाता है ?
Answer is (D) 8 अक्टूबर ✓
Q5. निम्नलिखित में से किस ट्रॉफी/कप का संबंध फुटबॉल के खेल से है ?
Answer is (D) मर्डेका कप ✓
Q6. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने निम्नलिखित में से कौनसी किताब लिखी है ?
Answer is (D) इग्नाइटेड माइंडस ✓
Q7. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं ?
Answer is (D) शक्तिकांत दास ✓
Q8. EOS-01 क्या है ?
Answer is (C) भारत द्वारा प्रक्षेपित उपग्रह ✓
Q9. कुचिपुड़ी नृत्य की उत्पत्ति कहां हुई है ?
Answer is (C) आंध्र प्रदेश में ✓
Q10. भारत का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस के निकट स्थित है ?