Computer objective questions
Computer objective questions

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न सेट-1

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के प्रश्न कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पटीटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईबीपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, कांस्टेबल , पटवारी, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आप कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न सेट के माध्यम से अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते है।

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न सेट

Q1. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?




Answer is (C) 2 दिसंबर ✓

Q2. भारत में प्रथम कंप्यूटर कब और कहां लगा था ?




Answer is (C) 1952, कोलकाता ✓
व्याख्या:- 1952 में भारत में कंप्यूटर युग की शुरुआत भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता से हुई। इस ISI (Indian Statistical Institute) में स्थापित होने वाला पहला एनालॉग कंप्यूटर भारत का प्रथम कंप्यूटर था।


Q3. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है ?




Answer is (B) एनीयक (ENIAC) ✓

Q4. प्रथम व्यक्तिगत सफल कंप्यूटर कब विकसित हुआ ?




Answer is (B) 1977 ✓

Q5. व्यापारी भाषा के रूप जाता है ?




Answer is (A) कोबोल (Cobol) ✓

Q6. कंप्यूटर अशुद्धि को कहते हैं ?




Answer is (B) बग ✓

Q7. वेप (WAP) का क्या उपयोग है ?




Answer is (D) ‘A’ व ‘B’ दोनों में ✓
व्याख्या:- वायरलेस एक्सेस पॉइंट (WAP) नेटवर्किंग डिवाइस है। जो WI-FI डिवाइस को वायर्ड नेटवर्क से कनेक्ट करने की अनुमति देते है। वे वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) बनाते है।


Q8. वायस (WAIS) किसका संक्षिप्त रूप है ?




Answer is (A) वाइड एरिया इनफार्मेशन सर्वर ✓

Q9. मोजाइक (Mosaic) क्या है ?




Answer is (B) एक ब्राउज़र ✓

Q10. एक्सट्रानेट (Extranet) में क्या होता है ?




Answer is (A) इंट्रानेट को इंटरनेट से जोड़ा जाता है ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!