मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रैक्टिस सेट -4

MP GK Objective Q&A Set

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को (MP GK Objective Q&A Set) मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट के माध्यम से प्रस्तुत किये है। जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य ज्ञान का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से अवगत कराये। धन्यवाद !

MP GK Objective Q&A Set

Q1. मध्य प्रदेश का राज्य पशु कौन सा है ?




Answer is (A) बारहसिंगा✓

Q2. मध्य प्रदेश का कौन सा शहर ‘मध्य प्रदेश का लखनऊ’ के उपनाम से भी जाना जाता है ?




Answer is (D) सिवनी✓

Q3. चूना नगरी के नाम से जाना जाता है ?




Answer is (B) कटनी✓

Q4. मध्य प्रदेश का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौन सा है ?




Answer is (A) खंडवा✓

Q5. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?




Answer is (B) उमरिया✓

Q6. महू (इंदौर) के निकट जानापाव पहाड़ी से कौन सी नदीका उद्गम होता है ?




Answer is (C) चंबल✓

Q7. गांधी सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है ?




Answer is (A) चंबल ✓

Q8. चमड़ा उद्योग के लिए प्रदेश का कौन सा जिला विख्यात है ?




Answer is (C) देवास✓

Q9. राजा रोहित का महल, बादल महल तथा इत्रदार महलकिस जिले में स्थित है ?




Answer is (B) रायसेन✓

Q10. महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापनाकहां पर की गई है ?




Answer is (A) चित्रकूट(सतना) ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!