major waterfall of madhya pradesh
major waterfall of madhya pradesh

मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात

यहाँ हमने मध्य प्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपातों (Major waterfalls of Madhya Pradesh) की जानकारी प्रस्तुत की है जो आप सभी को आने वाली विभिन्न्न -2 परीक्षाओं में उपयोगी सिद्ध होगी। यदि आप मध्य प्रदेश की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपातों के बारे में जानकारी होना चाहिए।

मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात (Major waterfalls of Madhya Pradesh)

चचाई जलप्रपात

➢ चचाई जलप्रपात रीवा, मध्य प्रदेश के पास बीहड़ नदी पर 130 मीटर से अधिक ऊँचाई पर स्थित हैं।

➢ यह झरना मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे ऊँचा झरना हैं और भारत में सबसे अधिक एकल-बूंद वाले झरनों में गिना जाता हैं।

कपिलधारा जलप्रपात

➢ यह जलप्रपात मध्य प्रदेश के अमरकंटक में स्थित है। कपिलधारा जलप्रपात अनूपपुर जिले में अमरकंटक से 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

➢ यह नर्मदा नदी पर बना हुआ पहला जलप्रपात है। यहां पर नर्मदा नदी एक ऊंची चट्टान से गिरती है। यह जलप्रपात करीब 100 फीट ऊंचा है।

धुआँधार जलप्रपात

➢ धुआंधार जलप्रपात मध्य प्रदेश के जबलपुर के निकट स्थित एक बहुत ही सुंदर जलप्रपात है। यह प्रपात भेड़ाघाट क्षेत्र का प्रमुख दर्शनीय स्थान है।

➢ भेड़ाघाट में जब नर्मदा नदी की ऊपरी धारा विश्व प्रसिद्ध संगमरमर के पत्थरों पर गिरती है तो जल सफेद धुंए के समान उड़ने लगता है। इसी कारण इसे ‘धुंआधार’ कहते हैं। इसी कारण से इस से धुआंधार जलप्रपात के नाम से जाना जाता है।

➢ धुआंधार जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 18 मीटर है। जबलपुर शहर से 25 किमी दूर स्थित यह जलप्रपात अपनी मनमोहक सुंदरता के कारण एक चर्चित पर्यटन स्थल है।

दुग्ध धारा जलप्रपात

➢ अमरकंटक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ स्थल है। इस तीर्थ स्थल मे 2 जलप्रपात हैं, एक कपिल धारा और एक दुग्ध धारा। कपिल धारा से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा की ओर में दुग्ध धारा नामक नर्मदा जी का द्वितीय जलप्रपात है।

➢ इस जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 15 मीटर है। इसकी तीव्र जलधारा के कारण इसका पानी दूध की तरह सफेद दिखाई देता है, इसलिए इसे दुग्ध धारा जलप्रपात कहते हैं। पौराणिक कथाओं में ऋषि दुर्वासा ने इस जगह पर तपस्या की थी, इसलिए भी इसे दुग्ध धारा के नाम से जाना जाता है।

मांधार जलप्रपात

➢ मंधार जलप्रपात मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के हंड्या–बड़वाह के मध्य में नर्मदा नदी पर स्थित है। इस जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 12 मीटर है।

सहस्त्रधारा जलप्रपात

➢ सहस्त्रधारा जलप्रपात महेश्वर (खरगोन) जिले मे राजपुर गांव के पास स्थित है। सहस्त्रधारा जलप्रपात नर्मदा नदी पर स्थित है तथा इसकी ऊंचाई 8 मीटर है।

➢ कहा जाता है कि इसी स्थान पर सहस्त्रबाहु ने नर्मदा के प्रवाह को अपनी हज़ार बाहुओं से रोक लिया था।

बहुटी जलप्रपात

➢ बहुटी जलप्रपात रीवा जिले में सिरमौर तहसील में सेलर नदी पर स्थित है जो टोंस नदी की सहायक नदी है। यह जलप्रपात चचाई और केवटी जलप्रपात के निकट ही स्थित है।

बहुटी मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है। इसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है।

केवटी जलप्रपात

➢केवटी जलप्रपात रीवा जिले में केवटी नदी पर स्थित है।

पांडव जलप्रपात

➢ पांडव जलप्रपात पन्ना के निकट केन नदी पर स्थित है। झरने के पास में पांडव गुफाएं स्थित हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि पांडवों ने अपने निर्वासन के समय यहां समय बिताया था। इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 38 मीटर है।

भालकुंड जलप्रपात

➢ भालकुंड जलप्रपात मध्य प्रदेश के सागर जिले की राहतगढ़ तहसील में बीना नदी पर स्थित है। भालकुंड जलप्रपात की ऊंचाई 38 मीटर है। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है।

पातालपानी जलप्रपात

➢ पातालपानी जलप्रपात मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर जिले के मऊ तहसील में स्थित है। यह जलप्रपात चंबल नदी पर स्थित है।

मध्यप्रदेश के प्रमुख जल प्रपातों की सूची (List of major water falls of Madhya Pradesh)
जलप्रपातस्थानऊंचाईनदी
बहुटी जलप्रपातरीवा198 मीटरसेलर नदी
चचाई जलप्रपातरीवा130 मीटरबीहड़ नदी
केवटी जलप्रपातरीवा130 मीटरकेवटी नदी
कपिलधारा जलप्रपातअनूपपुर15 मीटरनर्मदा नदी
धुआँधार जलप्रपातजबलपुर (भेड़ाघाट)18 मीटरनर्मदा नदी
दुग्ध धारा जलप्रपातअनूपपुर15 मीटरनर्मदा नदी
मांधार जलप्रपातखरगोन (बड़वाह)12 मीटरनर्मदा नदी
सहस्त्रधारा जलप्रपातखरगोन (महेश्वर)8 मीटरनर्मदा नदी
पातालपानी जलप्रपातइंदौरचम्बल नदी
पाण्डव जलप्रपातपन्ना के पासकेन नदी
भालकुण्ड जलप्रपातसागर (राहतगढ़)
शंकर खो जलप्रपातसिवनी
बे लौही प्रपातरीवा
झाड़ी दाहा प्रपातइंदौर के पास
दर्दी जल प्रपातबड़वाह के निकट
पियावन प्रपातरीवा
रजत प्रपातपचमढ़ी
डचेस फॉल जलप्रपातपचमढ़ी
अप्सरा जलप्रपातपचमढ़ी
चूलिया जलप्रपातमंदसौर

Check Also

म.प्र. पुलिस प्रशासन (M.P. Police administration)

म.प्र. पुलिस (M.P. Police) प्रशासन

यहाँ पर हमने म.प्र. पुलिस (M.P. Police) प्रशासन से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य दिए …

2 comments

  1. Abhishek Tiwari

    Sir Sabse high waterfall Bahuti h Fir Chachai h.. MP me sabse high bahut waterfall 198 M. Ka

    • Bahuti is the highest waterfall of Madhya Pradesh. Its elevation is 198 meters (650 ft). If you get more such information, please inform us through similar comments so that we can get the right information to you. Thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!