mp jail prahri general knowledge
mp jail prahri general knowledge

एमपी जेल प्रहरी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट-4

यहाँ पर हमने एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को सॉल्वड पेपर सेट के माध्यम से तैयार किये है जो आने वाली एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !

एमपी जेल प्रहरी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट

Topic– General Knowledge
Total Questions– 20

Q1. भारत छोड़ो संकल्प को मंजूरी देने के लिए अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक को किसअधिवेशन में आयोजित किया गया था?




Answer is (C) बॉम्बे✓

Q2. ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?




Answer is (B) 22 अप्रैल को✓

Q3. ‘बेलूर’ किस महान पुरुष से सम्बद्ध स्थान है ?




Answer is (B) स्वामीरामकृष्ण परमहंस ✓

Q4. जीवन रक्षा पदक किस क्षेत्र में दिए जाते हैं ?




Answer is (D) किसी कोडूबने, आग से या बहादुरी द्वारा जान बचाने के लिए ✓

Q5. जब एक या अधिक राज्य की विधान सभाएँ भंग होगई हों तो क्या भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए चुनावआयोजित करना उचित है ?




Answer is (C) जी हाँ, चुनावकिया जा सकता है ✓

Q6. निम्नलिखित में से कौन – सा संगठन प्रत्यक्ष रूप सेबाल कल्याण से सम्बन्धित है ?




Answer is (D) यूनीसेफ(UNICEF) ✓

Q7. कोणार्क का ‘सूर्य मन्दिर’ किस राज्य में है ?




Answer is (C) ओडिशा ✓

Q8. ‘सीगफ्राइड रेखा’ और ‘मैगीनाथ रेखा’ किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है ?




Answer is (C) जर्मनी और फ्रांस ✓

Q9. “हमने घुटने टेककर रोटी माँगी, किन्तु उत्तर में हमें पत्थर मिले।” यह किसके प्रसिद्ध वचन हैं ?




Answer is (C) महात्मा गांधी ✓

Q10. विश्व में लिग्नाइट कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?




Answer is (D) जर्मनी ✓

Q11. सिकंदर एवं पोरस के बीच प्रसिद्ध वितस्ता या झेलम का युद्ध कब हुआ था ?




Answer is (C) 326 ई.पू. ✓

Q12. चन्द्रमा में उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन था ?




Answer is (B) नील आर्मस्ट्रांग ✓

Q13. अर्थशास्त्र में ‘बाजार’ से क्या अभिप्राय है ?




Answer is (B) प्रतियोगिता की उपस्थिति ✓

Q14. जनसंख्या की दृष्टि से देश में मध्य प्रदेश का स्थान है ?




Answer is (B) छठा ✓

Q15. मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या है ?




Answer is (C) 52 ✓

Q16. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र इनमें से कौन था ?




Answer is (C) ग्वालियर अखवार ✓

Q17. शासकीय योजना ‘कृष्ण कुटीर’ से जुड़े मंत्रालय का नाम बताइये ?




Answer is (D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ✓

Q18. सबसे अधिक टैगा वन किस क्षेत्र में पाये जाते हैं ?




Answer is (A) साइबेरिया ✓

Q19. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?




Answer is (B) राइन ✓

Q20. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?




Answer is (D) श्री प्रकाश चंद्र सेठी ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!