general science objective Q&A-3
general science objective Q&A-3

सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-3

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट (General Science Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य विज्ञान (General Science) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !

सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट

Q1. कार की बैटरी में किसका इस्तेमाल होता है ?




Answer is (A) सल्फ्यूरिकएसिड ✓

Q2. एड्स की जाँच करने के लिए निम्न में से कौन साटेस्ट किया जाता है ?




Answer is (B) एलिसा टेस्ट✓

Q3. इनमें से वसा में कौन सा विटामिन विलय नहीं होता?




Answer is (B) विटामिन B✓

Q4. जब किसी ठोस को गरम करने पर वह सीधे ही गैसमें परिवर्तित हो जाता है , तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?




Answer is (C) ऊर्ध्वपातन✓

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा एक, बेकिंग सोडा कारासायनिक नाम है ?




Answer is (A) सोडियमबाइकार्बोनेट (सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट) ✓

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा एक, रासायनिक परिवर्तननहीं है ?




Answer is (C) जल काहिमीकरण ✓

Q7. सूर्य ग्रहण के दौरान-




Answer is (B) सूर्य औरपृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है। ✓

Q8. निम्नलिखित विटामिनों में से कौन सा एक रक्त केस्कंदन का कार्य करता है ?




Answer is (D) विटामिन K✓

Q9. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण कोक्या कहते है ?




Answer is (C) एक्टिओमीटर✓

Q10. प्रकाश के वेग को सर्वप्रथम किसने मापा-




Answer is (C) रोमर✓

Check Also

general science objective Q&A-2

सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट-2

यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!