यहाँ हमने विभिन्न परीक्षाओं में पूछें गये उन महत्वपूर्ण प्रश्नों को सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट (General Science Objective Q&A Set) के माध्यम से प्रस्तुत किये है जो आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जॉम को क्रैक करने में मददगार एवं उपयोगी सिद्ध होंगे। यहाँ पर आप विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की प्रैक्टिस कर अपने सामान्य विज्ञान (General Science) का आंकलन कर सकते है। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !
सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर सेट–
Q1. प्राकृतिक गैस का प्रमुख घटक है–
Answer is (A) मीथेन✓
Q2. दूर-दृष्टि दोष वाला व्यक्ति–
Answer is (B) दूरस्थ वस्तुस्पष्टत: देख सकता है पर निकटस्थ वस्तु नहीं✓
Q3. समुद्र में तापीय ऊर्जा….. का कारण है।
Answer is (A) समुद्र में उठने वाले ज्वर ✓
Q4. जब HCl घोल को सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट में मिलाया जाता है तो कौन-सी गैस निकलती है ?
Answer is (D) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) ✓
Q5. नींबू में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
Answer is (D) साइट्रिक एसिड ✓
Q6. रेडियो एक्टीविटी की खोज किसने की थी ?
Answer is (C) हेनरी बेकुरल ✓
Q7. टेसला यूनिट किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं ?
Answer is (A) चुम्बकीय क्षेत्र से ✓
Q8. निकट दृष्टि दोष या मायोपिया को किस लेंस का प्रयोग करके ठीक किया जा सकता हैं ?
Answer is (B) अवतल लेंस ✓
Q9. रॉकेट की गति पर कौन-सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता हैं ?