MP jail prahari general knowledge solved paper
MP jail prahari general knowledge solved paper

एमपी जेल प्रहरी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट-3

यहाँ पर हमने एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को सॉल्वड पेपर सेट के माध्यम से तैयार किये है जो आने वाली एमपी जेल प्रहरी की परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे। यदि आपको प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटि या डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धन्यवाद !

एमपी जेल प्रहरी सामान्य ज्ञान सॉल्वड पेपर सेट

Topic– General Knowledge
Total Questions– 20

Q1. चन्द्रगुप्त मौर्य अपने अन्तिम दिनों में किस धर्म काअनुयायी बन गया था ?




Answer is (D) जैन ✓

Q2. “हिन्दू व्यू ऑफ लाइफ” किसकी कृति है ?




Answer is (B) डॉ. सर्बपल्लीराधाकृष्णन ✓

Q3. विश्व प्रसिद्ध खारे जल की झील सांभर किस राज्य मेंस्थित है ?




Answer is (B) राजस्थान✓

Q4. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गईथी ?




Answer is (A) 1981 ई. में✓

Q5. मध्य प्रदेश के किस जिले में सतपुड़ा तापीय विद्युतस्टेशन स्थित है ?




Answer is (C) बैतूल✓

Q6. थॉमस कप का सम्बन्ध किस अन्तर्राष्ट्रीयचैम्पियनशिप से है ?




Answer is (C) बैडमिण्टन✓

Q7. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल मेंबिछायी गई ?




Answer is (C) लॉर्ड डलहौजी✓

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तेंदु पत्ते का मुख्यउत्पादक है ?




Answer is (C) मध्य प्रदेश✓

Q9. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकारकी चट्टानों में पाये जाते हैं ?




Answer is (B) अवसादी✓

Q10. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा“थोरियम” का भण्डार है ?




Answer is (A) आंध्र प्रदेश✓

Q11. निम्नलिखित में से किसको ”भारत के राजनीतिकअसंतोष” का जनक कहा गया ?




Answer is (D) सरदार भगतसिंह ✓

Q12.’पाकिस्तान’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?




Answer is (D) चौधरी रहमतअली ✓

Q13. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहलीभारतीय महिला कौन थी ?




Answer is (A) कमलजीतसंधू ✓

Q14. किस बांध के जल का हिस्सा दो राज्यों राजस्थान वमध्य प्रदेश द्वारा प्रयोग नहीं किया जाता है ?




Answer is (D) बाण सागरबांध ✓

Q15. 400 मीटर ट्रैक इवेंट दौड़ में भारत के लिए स्वर्णपदक जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट कौन हैं ?




Answer is (D) हिमा दास✓

Q16. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप को ‘अंधमहाद्वीप’ के उपनाम से जाना जाता है ?




Answer is (C) अफ्रीका ✓

Q17. विश्व में बॉक्साइट का सर्वाधिक संचित भण्डार कहाँपाया जाता है ?




Answer is (B) आस्ट्रेलिया✓

Q18. संसार में ताबाँ का अग्रणी उत्पादक है ?




Answer is (D) अमेरिका✓

Q19. किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है ?




Answer is (B) अफ्रीका✓

Q20. मध्य प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त है ?




Answer is (A) अरविंद कुमारशुक्ला ✓

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!